फिर मिले कोरोना के 3 नए मरीज, आदत से मजबूर लोगों ने बढ़ाई चिंता, हो सकता है कोरोना विस्फोट ..

नगर के विभिन्न मुहल्लों तथा चौक-चौराहों पर भी लोगों की भीड़ आम तौर पर देखी जा रही है जहां लोग बिना मास्क आदि के आराम से घूमते नजर आ रहे हैं. शारीरिक दूरी आदि के नियमों का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा. ये हालात देखकर एक बार फिर कोरोना विस्फ़ोट होने की संभावना बन रही है.

- सार्वजनिक स्थानों पर सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं लोग
- चलाया जा रहा रोको-टोको अभियान, कानूनी कार्रवाई करने योजना बना रहा प्रशासन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले सामने आए हैं. बताया जा रहा है कि यह तीनों लोग केसठ प्रखंड के रहने वाले हैं. तीनों पुरुष है तथा उनकी उम्र 21, 45 तथा 33 वर्ष. है नए मामलों के मिलने के बाद अब कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 204 हो गई है. बताया जा रहा है कि अभी भी 537 लोगों के जांच की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं, दूसरी तरफ सक्रिय मामलों की संख्या 58 से बढ़कर 61 हो गई है.

उधर एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण काल में जहां लोगों को सामाजिक दूरी तथा शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए अनावश्यक घरों से बाहर निकलने से मना किया जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ तमाम चेतावनी एवं नसीहतों को दरकिनार करते हुए लोग आराम से नगर भ्रमण कर रहे हैं. ऐसे में एक बार जहाँ फिर बक्सर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले भी सामने आ रहे हैं. बावजूद इसके लोग अब भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. 

नगर के विभिन्न मुहल्लों तथा चौक-चौराहों पर भी लोगों की भीड़ आम तौर पर देखी जा रही है जहां लोग बिना मास्क आदि के आराम से घूमते नजर आ रहे हैं. शारीरिक दूरी आदि के नियमों का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा. ये हालात देखकर एक बार फिर कोरोना विस्फ़ोट होने की संभावना बन रही है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बक्सर शाखा के सचिव डॉ वी.के.सिंह बताते हैं कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए एक ओर जहां मास्क आदि का प्रयोग करना अनिवार्य है वहीं, दूसरी तरफ शारीरिक तथा सामाजिक दूरी का भी कठोरता से अनुपालन जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोरोना एक ऐसी बीमारी है जो कि एक दूसरे से शारीरिक रूप से संपर्क में आने पर फैलती है. ऐसे में भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना, हाथों को बार बार साबुन अथवा एवं अथवा रुमाल एवं गमछा आदि का भी प्रयोग करना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आज देश में कोरोना संक्रमण के मामले चार लाख से ज्यादा हो गए हैं. ऐसे में इसकी भयावहता लोगों को समझनी होगी अन्यथा भारी परिणाम भुगतने पड़ जाएंगे.

इस संदर्भ में एसडीएम कृष्ण कुमार उपाध्याय बताते हैं कि प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें लोगों को मास्क का आदि का प्रयोग करने की चेतावनी दी जा रही है. वहीं, जो लोग सार्वजनिक स्थानों पर मास्क आदि नहीं पहन रहे उनके विरूद्ध कार्रवाई भी की जाएगी.











Post a Comment

0 Comments