रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए नियमित रूप से करें योग: अश्विनी चौबे

इस मौके पर उन्होंने आह्वान किया कि प्रतिदिन अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करें. योग एक विश्वसनीय सुरक्षा कवच है. नियमित योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. आत्मबल बढ़ता है. तन-मन स्वस्थ रहता है. योग दुनिया को आपस में जोड़ रहा है. मानवता के लिए यह एक अमूल्य उपहार है.

- कहा, कोरोना काल में योग का नियमित अभ्यास जरूरी
- विभिन्न संगठनों ने भी योग दिवस के मौके पर आयोजित किए कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आग्रह किया कि सभी नियमित रूप से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. कोरोना संक्रमण के इस काल में योग का नियमित अभ्यास अत्यंत जरूरी है. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में योग महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने अपने परिवार सहित योगाभ्यास कर सभी को योग करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उन्होंने आह्वान किया कि प्रतिदिन अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करें. योग एक विश्वसनीय सुरक्षा कवच है. नियमित योग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. आत्मबल बढ़ता है. तन-मन स्वस्थ रहता है. योग दुनिया को आपस में जोड़ रहा है. मानवता के लिए यह एक अमूल्य उपहार है.

क्रीड़ा भारती, बक्सर द्वारा घर-घर योग

छठा विश्व योग दिवस के शुभ अवसर पर क्रीड़ा भारती, बक्सर के तत्वावधान में संगठन के अधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा घर-घर योग किया गया.

क्रीड़ा भारती, बक्सर के जिलाध्यक्ष डॉ रमेश कुमार ने ऐप्टेक सह स्मृति कॉलेज परिसर के लान में अपनी 89 वर्षीय पूज्य माता  गंगाजली देवी, धर्मपत्नी डॉ उषा कुमारी एवं अपने पुत्र ऋषभ राय चौधरी के साथ तीन पीढ़ियों का संगम बनाकर योगासन कर विश्व योग दिवस कार्यक्रम में सहभागी बने. अध्यक्ष ने तिर्यक ताड़ासन, उत्कटासन , त्रिकोणासन, विमानासन , नर्तकासन, प्रार्थनासन करने के बाद "सर्वे भवंतु सुखिन: ......."शांति मंत्र के साथ सभी देशवासियों को आरोग्य दाई शुभेच्छा व्यक्त किया.

इस अवसर पर उन्होंने क्रीड़ा भारती के उद्देश्य को भी साझा किया. उन्होंने कहा कि इस संगठन का उद्देश्य क्रीड़ा से चरित्र निर्माण एवं चरित्र से राष्ट्र निर्माण है. हर देशवासी मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहकर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल के प्रतिभा पर सम्मान प्राप्त करें, स्वावलंबी बनें.

डॉ. कुमार ने यह भी कहा कि जीवन के उद्देश्य को समझने और सफल बनाने में योग का बड़ा योगदान है. आज के दिन क्रीड़ा भारती, बक्सर के जयप्रकाश यादव, संदीप आर्य, सुनील सिंह ,कमल किशोर ,सुमन यादव, राजीव कुमार सहित दर्जनों सदस्य एवं अधिकारीगण अपने अपने परिवार के साथ योग कर "घर-घर योग" के नारे को साकार किया.

नेहरू युवा केंद्र द्वारा योग दिवस के मौके पर फिट इंडिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नेहरू युवा केंद्र के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के जीवनोपयोगी एवं महत्वकांक्षी योजना फिट इंडिया कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से योगाभ्यास एवं प्राणायाम किया गया. कार्यक्रम का आयोजन सिमरी, ब्रह्मपुर, इटाढी़, चक्की, बक्सर आदि प्रखंडों में योग प्रशिक्षकों के द्वारा शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए पारिवारिक सदस्यों के बीच आयोजित किया गया. जिसमें नमामि गंगे परियोजना के डीपीओ शैलेश कुमार, देवराजजी साह, गणेश कुमार, अरुण कुमार, शिव बंधू दूबे, विकास गोंड़, ठाकुर जी साह, कंचन कुमारी, नेहा कुमारी आदि स्वयंसेवकों के द्वारा अपने अपने प्रखंडों में भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसे सफल बनाया गया.











Post a Comment

0 Comments