दिल्ली जाने वालों को आसानी से मिल रहा टिकट, हावड़ा के लिए सीट नहीं ..

उन्हें यह बताया गया पूर्वा एक्सप्रेस में काफी वेटिंग चल रही है. ऐसे में उनका टिकट कंफर्म होगा, अथवा नहीं यह कहा नहीं जा सकता. ऐसे में बाद में टिकट कैंसिल कराने पर पैसे कटने के डर से उन्होंने अपना रिजर्वेशन नहीं कराया.
  रिजर्वेशन काउंटर पर लगी यात्रियों की कतार

- रेड जोन के तरफ यात्रा करने से बच रहे हैं यात्री, नहीं करा रहे रिजर्वेशन
- रेलवे भी बरत रहा है सभी तरह के एहतियात, बीमार यात्रियों को प्रवेश नहीं

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉकडाउन के बाद कुल 5 ट्रेनों का आवागमन दिल्ली-हावड़ा रूट पर हो रहा है बताया जा रहा है कि दिल्ली तथा मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेनों में जहां आसानी से रिजर्वेशन मिल जा रहा है वही हावड़ा की तरफ जाने वाली ट्रेनों में टिकट मिलना काफी मुश्किल हो रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली तथा मुंबई में कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए कोई भी व्यक्ति उधर की यात्रा नहीं करना चाह रहा. ऐसे में उन यात्रियों जिन्हें बक्सर से हावड़ा की तरफ जाना है काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बक्सर रेलवे स्टेशन पर पूर्वा एक्सप्रेस में हावड़ा के लिए रिजर्वेशन कराने पहुंचे अंबेडकर चौक निवासी कमलाकांत तिवारी बताते हैं कि मंगलवार को उन्हें पूर्वा एक्सप्रेस से हावड़ा तक की यात्रा करनी थी. जिसके लिए वह शनिवार को रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर पहुंचे. लेकिन, उन्हें यह बताया गया पूर्वा एक्सप्रेस में काफी वेटिंग चल रही है. ऐसे में उनका टिकट कंफर्म होगा, अथवा नहीं यह कहा नहीं जा सकता. ऐसे में बाद में टिकट कैंसिल कराने पर पैसे कटने के डर से उन्होंने अपना रिजर्वेशन नहीं कराया.

बताया जा रहा है कि, रेलवे द्वारा 5 ट्रेन चलाए जाने के बाद यात्रियों को कुछ सहूलियत तो हुई है. लेकिन, अभी भी यात्री अनावश्यक यात्रा करने से बच रहे है. दिल्ली,मुंबई की यात्रा करने वाले लोगों में तो खासी कमी आई है.पानीपत के धागा फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक मनोज कुमार बताते हैं कि, लॉकडाउन के दौरान वह जैसे-तैसे अपने गांव पहुंचे. लेकिन, अब कंपनी के द्वारा उन्हें प्रमोशन आदि का लालच देकर पुन: बुलाया जा रहा है लेकिन, उन्होंने भी यह तय कर लिया है कि अब वह नौकरी करने दोबारा दिल्ली की तरफ का रुख नहीं करेंगे.

रिजर्वेशन सुपरवाइजर अजय कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि, पश्चिम की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों में खासी कमी आई है. वहीं, हावड़ा रोड पर चल रही ट्रेनों में रिजर्वेशन में मिलना मुश्किल हो जा रहा है. उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण के मद्देनजर किसी भी ट्रेन में बिना रिजर्वेशन के यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. वहीं, कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जो भी व्यक्ति रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को पकड़ने के लिए आ रहे हैं. उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है. साथ ही सबका हैंड सैनिटाइज कराकर उन्हें जागरूकता पैम्पलेट भी दिए जा रहे हैं. वहीं अगर किसी व्यक्ति को सर्दी बुखार तथा इस तरह के लक्षण मिलते हैं तो उन्हें तुरंत यात्रा करने से रोक दिया जाता है. साथ ही उनके स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था कराई जाती है.

कहते हैं स्टेशन प्रबंधक:

ट्रेनों का परिचालन अभी पूर्ण रुप से शुरू नहीं किया गया है. हालांकि, ट्रेनों में यात्रियों के बैठने के लिए बेहतर प्रबंध किए गए हैं ताकि उनमें संक्रमण का प्रसार ना हो सके. साथ ही बिना थर्मल स्क्रीनिंग के किसी व्यक्ति को भी स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा.

राजन कुमार, स्टेशन प्रबंधक

अप तथा डाउन में इन गाड़ियों का हो रहा परिचालन

पटना - नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस
हावड़ा- नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
गुवाहाटी-दादर एक्सप्रेस
पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
संघमित्रा एक्सप्रेस











Post a Comment

0 Comments