नगर परिषद ने पेश किया 7.57 करोड़ लाभ का बजट, स्लम बस्तियों के विकास की भी है योजना ..

प्रस्तावित बजट को नगर परिषद बोर्ड सर्व सहमति से स्वीकृति प्रदान की गयी. इससे पूर्व वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट का अवलोकन किया गया. जिसमें 69 करोड़ 12 लाख 6 हज़ार 600 रुपये का आय तथा 57 करोड़ 86 लाख 97 हज़ार 500 रुपये खर्च दर्शाया गया है. 

- स्लम बस्ती के विकास के लिए बजट में की गई है 25 फीसद राशि की व्यवस्था
- 67 करोड़ 13 लाख 10 हजार 100 रुपये के खर्च का किया गया है निर्धारण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को नगर परिषद ने अपना वित्तीय बजट पेश किया। बजट में पिछले वित्तीय वर्ष में नगर परिषद में 7 करोड़ सात लाख 57 लाख 12 हज़ार 600 रुपये के फायदे का बजट पेश किया. वहीं, नए वित्तीय वर्ष के लिए नगर परिषद में 67 करोड़ 13 लाख 10 हजार 100 रुपये के खर्च का लक्ष्य निर्धारित किया है. निर्धारित बजट में 25 फीसद स्लम एरिया के विकास के लिए निर्धारित किया गया है। वहीं, वेंडिग जोन के साथ ही सभी वार्डों में बेहतर पेयजल व्यवस्था, नाली-गली, सड़क, आवास योजना के साथ ही सौंदर्यीकरण आदि के लिए निर्धारित किया है. बताया गया है कि प्राप्त आय में राजस्व से 46 करोड़ 13 लाख 10 हज़ार 100 रुपये की प्राप्ति राज्य केंद्र तथा नगर परिषद के आंतरिक आय से होगी इसके अतिरिक्त पूंजीगत प्राप्ति में 21 करोड़ रुपये का लक्ष्य है.

प्रस्तावित बजट को नगर परिषद बोर्ड सर्व सहमति से स्वीकृति प्रदान की गयी. इससे पूर्व वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट का अवलोकन किया गया. जिसमें 69 करोड़ 12 लाख 6 हज़ार 600 रुपये का आय तथा 57 करोड़ 86 लाख 97 हज़ार 500 रुपये खर्च दर्शाया गया है. 

बजट बैठक में बोलते हुए मुख्य पार्षद माया देवी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा इस बार 7 करोड़ 57 लाख रुपये के फायदे का बजट पेश किया गया है. उन्होंने बताया कि अबकी बार कुल बजट में 25 फीसद राशि स्लम बस्ती के विकास के लिए प्रस्तावित की गई है. इसके साथ ही नगर के विकास के लिए तमाम कार्यों को करने के साथ-साथ नगर परिषद अपना आंतरिक आय को बढ़ाए जाने की भी कोशिश की जाएगी. कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि नए बजट प्रस्तावों में जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी गई है. बैठक में उप मुख्य पार्षद इन्द्रप्रताप सिंह, सहायक अभियंता संदीप कुमार समेत सभी वार्डों के वार्ड पार्षद मौजूद रहे.











Post a Comment

0 Comments