इस बात से भयभीत हैं कि यदि चाय दुकानदार से पुलिसकर्मी में कोरोना वायरस का प्रसार हो सकता है तो अधिवक्ताओं तथा न्यायिक कर्मियों में क्यों नहीं? दूसरी तरफ मंगलवार को लिए गए स्वाब के नमूनों की रिपोर्ट नहीं आई है. जिससे कि, यह ज्ञात हो सके कि कोरोना वायरस का प्रसार उनमें हुआ है कि नहीं?
![]() |
अनुमंडल न्यायालय का भवन |
- न्यायिक कार्यो से विरत रहने का कई अधिवक्ताओं ने किया है फैसला
- न्यायिक कर्मियों ने पत्र लिखकर मांगी होम क्वारंटाइन होने की अनुमति
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: डुमरांव अनुमंडल न्यायालय में चाय दुकानदार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जहां न्यायिक कर्मी व अधिवक्ता पहले से ही खौफजदा है. वहीं, अब यह बताया गया है कि अनुमंडल न्यायालय में कार्यरत बिहार पुलिस के एक जवान में कोरोना वायरस संक्रमण है. यहखबर मिलते हैं न्यायिक कर्मी व अधिवक्ता भयाक्रांत हो गए हैं. बताया जा रहा है कि कई अधिवक्ताओं ने जहां न्यायिक कार्यो से विरत रहने का फैसला किया है वहीं, दूसरी तरफ न्यायिक कर्मियों ने होम क्वारंटाइन किए जाने का अनुरोध न्यायिक पदाधिकारियों से किया है.
![]() |
वीरान पड़ा अनुमंडल न्यायालय परिसर |
उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के पश्चात वह इस बात से भयभीत हैं कि यदि चाय दुकानदार से पुलिसकर्मी में कोरोना वायरस का प्रसार हो सकता है तो अधिवक्ताओं तथा न्यायिक कर्मियों में क्यों नहीं? दूसरी तरफ मंगलवार को लिए गए स्वाब के नमूनों की रिपोर्ट नहीं आई है. जिससे कि, यह ज्ञात हो सके कि कोरोना वायरस का प्रसार उनमें हुआ है कि नहीं? ऐसे में सभी ने एहतियात के तौर पर खुद को और होम क्वॉरेंटाइन किए जाने की बात कही है. हालांकि, पूर्व में भी न्यायिक पदाधिकारियों के स्तर से पटना उच्च न्यायालय में डुमरांव अनुमंडल न्यायालय के कार्यों को स्थगित किए जाने के संदर्भ में अनुरोध पत्र दिए जाने की बात कही गई थी लेकिन, अभी तक ऐसा कोई आदेश प्राप्त नहीं हो सका है.
अधिवक्ता विकास आनंद बताते हैं कि, पुलिसकर्मी में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर उन्होंने यह फैसला किया है कि वह कुछ दिनों तक न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे तथा खुद को होम क्वारंटाइन कर लेंगे. नाम ना छापने की शर्त पर एक न्यायिक कर्मी ने बताया कि उन्होंने लिखित तौर पर आवेदन देकर यह अनुरोध किया है कि उन्हें होम क्वारंटाइन किए जाने की अनुमति प्रदान किया जाए.
0 Comments