कैंडल मार्च निकालकर सीमा पर शहीद सैनिकों को किया नमन ..

युवाओं ने भारतीय सेना के समर्थन में व चीन के विरोध में खूब नारे लगाए. संस्था के मार्गदर्शक धीरज मिश्रा ने कहा कि हमारी सेना पर हमें गर्व है, हमारी सेना विश्व की सबसे ताकतवर सेना में से एक है. चीन का इतिहास ही धोखेबाजी का रहा है. 
चीन का ध्वज जलाते स्वयं शक्ति के कार्यकर्ता

- लोगों से की अपील चाइनीस सामानों का करें बहिष्कार
- भारतीय सेना के समर्थन तथा चीन के विरोध में खूब लगाए गए नारे

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: डुमरांव में सामाजिक संस्था स्वयं शक्ति के बैनर तले शुक्रवार को कैंडल मार्च निकालकर भारत-चीन सीमा पर शहीद हुए अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. मार्च की शुरुआत राजगढ़ गेट से हुई. मार्च बाजार होते हुए पुराना थाना शहीद स्मारक पहुंचकर समाप्त हुआ. 

इस दौरान युवाओं ने भारतीय सेना के समर्थन में व चीन के विरोध में खूब नारे लगाए. संस्था के मार्गदर्शक धीरज मिश्रा ने कहा कि हमारी सेना पर हमें गर्व है, हमारी सेना विश्व की सबसे ताकतवर सेना में से एक है. चीन का इतिहास ही धोखेबाजी का रहा है. संगठन के कार्यकर्ताओं ने सभी नगर वासियों से चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की अपील की. इस दौरान चीन का ध्वज जलाकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शित किया गया.

इस दौरान राजन तिवारी, विकास ठाकुर, रोहित ठाकुर, अविनाश त्रिपाठी, अमित मिश्रा, प्रकाश, अनुज मिश्रा, लाल जी, दुर्गेश पाण्डेय, रवि सिन्हा, प्रशांत राय, सुनील प्रजापति, राजा तिवारी, राहुल मिश्रा, नारायण गुप्ता, रवि , चंदन, मनीष मिश्रा आदि मौजूद रहे.











Post a Comment

0 Comments