अपने हक के लिए फेयर प्राइस डीलरों को लड़नी होगी लंबी लड़ाई : संघ

उन्होंने कहा कि डीलरों की समस्याओं को लेकर बहुत ही जल्‍द व्‍यापक स्‍तर पर पटना में एक धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. इस धरना-प्रदर्शन के उपरांत एसोसिएशन अपनी नौ  सूत्री मांगों के आलोक में एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं खाद्य उपभोक्‍ता सरंक्षण विभाग के मंत्री को सौंपेगा.  

- फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक हुई आयोजित शामिल हुए डीलर
- नेताओं ने कहा, मंजिल को पाने के लिए लड़नी होगी लंबी लड़ाई

बक्‍सर टॉप न्यूज़, बक्सर: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में संघ से जुडे पदाधिकारियों की एक बैठक रविवार को बाजार समिति रोड स्थित कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्‍यक्ष सह जिलाध्‍यक्ष डा. मनोज यादव ने की. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्‍यक्ष डॉ. यादव ने डीलरों की विभिन्न समस्याओं की चर्चा करते हुए उन्हें एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि डीलरों की समस्याओं को लेकर बहुत ही जल्‍द व्‍यापक स्‍तर पर पटना में एक धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. इस धरना-प्रदर्शन के उपरांत एसोसिएशन अपनी नौ  सूत्री मांगों के आलोक में एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं खाद्य उपभोक्‍ता सरंक्षण विभाग के मंत्री को सौंपेगा.  

मौके पर उपस्थित प्रदेश सचिव हृदयानंद मिश्र ने पीडीएस दुकानदारों की नौ सूत्री मांगों की चर्चा करते हुए कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार को सरकारी सेवक बनाया जाना चाहिए या फिर उन्हें 35 हजार रुपये का मानदेय देना चाहिए. इसके लिए प्रदेश के सभी संगठनों को एकजुट होकर इस व्यवस्था के विरुद्ध लड़ाई छेड़ने की आवश्यकता है. कोई भी लडाई या हड़ताल तभी सफल होगी जब हम सब एक साथ एकता का परिचय देते हुए कदम-से-कदम मिलाकर सरकार के गलत नीति के विरूद्ध आवाज उठाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों द्वारा जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को भयभीत करने की हर संभव कोशिश की जाएगी लेकिन उससे डरने की जरूरत नहीं है. यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक हमें अपनी मंजिल नहीं मिल जाती.











Post a Comment

0 Comments