प्रकोष्ठ की एक बैठक जिलाध्यक्ष संतोष कुमार भारती की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजद जिलाध्यक्ष शेष नाथ सिंह मौजूद रहे. मौके पर अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रखंड अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई.
- जिलाध्यक्ष कराया कर्तव्य का बोध, कहा विधानसभा चुनाव में बेहतर ढंग से निभाए जिम्मेदारी
- मौके पर मौजूद रहे राजद के जिलाध्यक्ष तथा एससी-एसटी जिला कार्यकारिणी के सदस्य
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय जनता दल अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ की एक बैठक जिलाध्यक्ष संतोष कुमार भारती की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राजद जिलाध्यक्ष शेष नाथ सिंह मौजूद रहे. मौके पर अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रखंड अध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई.
जिसमें बक्सर प्रखंड से सुनील कुमार, बक्सर नगर से रानी पासवान, चौसा से अशोक राम, राजपुर से दीपक रजक, इटाढ़ी से गुलाब राम, डुमरांव से गुप्तेश्वर राम, डुमरांव नगर से राजकुमार राम, चौगाई से धनजी रजक, नावानगर से सत्येंद्र कुमार, केसठ से विष्णुदेव पासवान, ब्रह्मपुर से ठाकुर राम ,चक्की से छोटू लाल राम तथा सिमरी से प्रभाकर दीपक कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई.
मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी नव चयनित प्रखंड अध्यक्षों से यह उम्मीद की जा रही है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर ढंग से कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे. मौके पर राजद के प्रधान महासचिव गणपति चौधरी, आलोक जायसवाल, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव रवि पासवान, जिला कार्यकारिणी के सदस्य अजीत पासवान, मुन्ना राम, अभिमन्यु राम, मुकेश शर्मा, वीरेंद्र कुमार दास, मनोज कुमार, ललिता देवी, जगजीवन रावत, शैलेश कुमार तथा जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरेंद्र यादव मौजूद रहे.
0 Comments