शिक्षा पदाधिकारी से बदसलूकी करने वाले आधा दर्जन नियोजित शिक्षकों का वेतन बंद ..

गायब रहने वालों के आगे निशान लगा दिया था. जांच की जानकारी मिलते ही गायब रहने वाले शिक्षक व अन्य कर्मी आ धमके. इसके बाद सभी हंगामा करने लगे. डीईओ को बंदी बनाने का भी प्रयास किया गया था. लेकिन, वह किसी तरह बच कर निकल गए थे. 

- राज उच्च विद्यालय डुमराव के हैं सभी आरोपित शिक्षक
- 21 नवंबर को विभाग के निर्देश पर राज हाई स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे थे जिला शिक्षा पदाधिकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से एक बड़ा फैसला लेते हुए डुमरांव स्थित राज प्लस टू हाई स्कूल के आधा दर्जन नियोजित शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है. इन सभी पर स्कूल के जांच के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा से दुर्व्यवहार का आरोप था.

इस बाबत जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि वह पिछले 21 नवम्बर को विभाग के निर्देश पर राज हाई स्कूल का निरीक्षण के लिए डुमरांव पहुंचे थे. उस दिन सुबह दस बजे प्रधानाध्यापक से उपस्थिति बही लेकर जांच शुरू की. लगभग दस से बारह लोग अनुपस्थित मिले थे. जबकि, वहाँ कुल 42 लोगों की पोस्टिंग है. गायब रहने वालों के आगे निशान लगा दिया था. जांच की जानकारी मिलते ही गायब रहने वाले शिक्षक व अन्य कर्मी आ धमके. इसके बाद सभी हंगामा करने लगे. डीईओ को बंदी बनाने का भी प्रयास किया गया था. लेकिन, वह किसी तरह बच कर निकल गए थे. 

इसकी जानकारी शिक्षा पदाधिकारी ने वरीय अधिकारियों को दे दी. जांच के बाद हेडमास्टर राज रौशन को निलंबित कर दिया गया. साथ ही दो नियमित शिक्षक प्रमोद श्रीवास्तव व प्रमोद मिश्रा को भी निलबंन का दंश झेलना पड़ा. वहीं, दूसरी ओर छह नियोजित शिक्षकों भी निलबंन के लिए नियोजन समिति नगर निकाय को लिखा गया. परन्तु इन शिक्षकों की नियोजन इकाई नगर निकाय ने फाइल पर कोई कार्रवाई नहीं की. उसे दबा कर रखा. तब जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस संबंध ने विभाग से मार्ग दर्शन मांगा. इसके बाद यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि इस तरह की कार्रवाई होने के पश्चात शिक्षकों के बीच भी हड़कंप मच गया है.











Post a Comment

0 Comments