बढ़ता जा रहा है कोरोना का दायरा, डुमरांव अनुमंडल के साथ इटाढ़ी प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में भी मिले संक्रमित ..

उनके संपर्क में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति अथवा उनके रिश्तेदार जिन्हें कोरोना का संक्रमण है, वह आए हैं. इसके साथ ही इटाढ़ी प्रखंड में कुछ लोगों दिल्ली गुजरात तथा हरियाणा तथा राजस्थान से आने के बाद उनमें संक्रमण पाया गया है.

- दोनों जगहों को मिलाकर कुल 13 लोगों में पाया गया है कोरोना का संक्रमण
- 49 लोगों के ठीक होने के भी है खबर, केवल 32 बचे हैं संक्रमित

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की काली छाया का प्रभाव देखने को मिला है. जिले में एक साथ कुल 13 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है. ये लोग डुमरांव अनुमंडल तथा इटाढ़ी प्रखंड के बताए जा रहे हैं. डुमरांव में जिन लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है उनके संपर्क में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति अथवा उनके रिश्तेदार जिन्हें कोरोना का संक्रमण है, वह आए हैं. इसके साथ ही इटाढ़ी प्रखंड में कुछ लोगों दिल्ली गुजरात तथा हरियाणा तथा राजस्थान से आने के बाद उनमें संक्रमण पाया गया है.

इस संदर्भ में सूचना सह जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के नए संक्रमित लोगों में डुमराव नगर के दो व्यक्ति जिनकी उम्र 58 तथा 36 वर्ष है एवं कोरान सराय के पांच व्यक्ति जिनकी उम्र क्रमश 22, 65, 61, 18 तथा 28 है. वहीं इटाढ़ी प्रखंड के करमी गाँव 27 वर्षीय व्यक्ति, नाथपुर गाँव में 38 वर्षीय व्यक्ति, खनिता गाँव में 35 वर्षीय व्यक्ति, बकसड़ा गाँव में 45 वर्षीय व्यक्ति, कुकुढ़ा गाँव में 37 वर्षीय तथा इटाढ़ी बाज़ार में 29 वर्षीय व्यक्ति को वायरस का संक्रमित पाया गया है.

इसके साथ ही 49 लोग शुक्रवार को संक्रमण को हराकर वापस लौट आए हैं. इस प्रकार कुल संक्रमित लोगों की संख्या 32 बताई जा रही है.











Post a Comment

0 Comments