जिले में फटा कोरोना बम, आधे से ज्यादा मामले भाजपा नेताओं के, समाहरणालय में भी पहुंचा संक्रमण ..

बताया जा रहा है कि एक भाजपा नेता को जहाँ सोमवार को संक्रमित पाया गया था वहीं, सात नए मामले मंगलवार को सामने आए हैं. वहीं, समाहरणालय में भी एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. समाहरणालय कर्मी को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.

- कुल 14 मामलों की सूची की गई है जारी.
- जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं भाजपा नेताओं में संक्रमण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने बाद उनसे मिलने पहुंचे जिला भाजपा के कई नेताओं में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार फैल गया है. बताया जा रहा है कि सभापति से मिलने वाले भाजपा के 200 कार्यकर्ताओं को कोरोना टेस्ट कराने के लिए कहा गया था लेकिन, अब तक तकरीबन 37 लोगों ने ही कोरोना वायरस टेस्ट कराया है. जिनमें से आठ लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है. 

बताया जा रहा है कि एक भाजपा नेता को जहाँ सोमवार को संक्रमित पाया गया था वहीं, सात नए मामले मंगलवार को सामने आए हैं. वहीं, समाहरणालय में भी एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. समाहरणालय कर्मी को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.

बक्सर जिला प्रशासन के द्वारा मंगलवार की देर शाम जारी सूची के मुताबिक 14 लोगों को संक्रमित पाया गया है. जिनमें कोरोना संक्रमण के साथ अन्य मामले भी आए हैं जिनमें नगर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी तथा नया बाजार में कोरोना संक्रमण के पुराने मामलों के संपर्क में आए 5 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.  वहीं, डुमराँव थाना क्षेत्र के डुमराँव सदर में एक कार्यालय का  कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा राजपुर में एक दुकानदार को संक्रमित पाया गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि डुमराँव के व्यक्ति के स्थान पर बक्सर समाहरणालय के एक कर्मी को संक्रमण हुआ है. संभवतः जानकारी गलती से डुमराँव के रूप में दी गई है. समाहरणालय कर्मी के संक्रमित पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए अधिकारी भी सपरिवार कोरोना जाँच कराने पहुँचे हैं.

यहाँ मिले हैं विप सभापति अवधेश नारायण सिंह से मिल कर संक्रमित हुए नेता: 

ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के बँसवर, औद्योगिक थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर, नगर थाना क्षेत्र के पीपरपांती रोड, अमला टोली, कोइरपुरवा, सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी तथा इटाढ़ी थाना क्षेत्र के इंदौर में भाजपा के कुल सात नेताओं को कोरोना संक्रमित पाया गया है.











Post a Comment

0 Comments