तकरीबन 6 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया. जिसकी कीमत लाखों रुपये है. तस्करों की गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस उनके नेटवर्क को खंगाल कर तस्करी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
- नया भोजपुर ओपी पुलिस को मिली सफलता
- निशानदेही पर तस्करी के पूरे नेटवर्क को खंगालने में लगी है पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नया भोजपुर थाना क्षेत्र में 6 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों का नाम उमेश कुमार सिंह पिता- अमिता सिंह तथा अनीश कुमार पांडेय पिता- उमाशंकर पांडेय है. बताया जा रहा है कि तस्करों के पास से एक हीरो होंडा बाइक बरामद की गई है.
जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी राजीव रंजन राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डीके कॉलेज के समीप से तस्करों की गिरफ्तारी की गई है. जिन के पास से तकरीबन 6 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया. जिसकी कीमत लाखों रुपये है. तस्करों की गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस उनके नेटवर्क को खंगाल कर तस्करी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
0 Comments