वीडियो: सेना के जवान का निधन, पैतृक गांव में पसरा मातमी सन्नाटा ..

शव को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.  बाद में दिवंगत सैनिक का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ बक्सर के चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर किया गया. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

- गुवाहाटी से 250 किलोमीटर दूर आलमगंज में तैनात थे बीएसएफ जवान, हृदयघात से हुई मौत
- पूरे सम्मान के साथ चरित्रवन श्मशान घाट में किया गया अंतिम संस्कार, दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के लोग उस वक्त गमगीन हो गए जब गांव के मिट्टी के लाल तथा सेना के जवान का पार्थिव शरीर गांव  की धरती पर पहुंचा. दरअसल, जवान बीएसएफ में कार्यरत थे तथा ड्यूटी के दौरान ही हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई थी. बक्सर पहुंचने पर चरित्रवान श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.

परिजनों ने बताया कि ददन कुंवर  (50 वर्ष) गुवाहाटी से 250 किलोमीटर दूर आलमगंज में कार्यरत थे. 26 जुलाई की संध्या उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई. मृत जवान के शव को लेकर  बक्सर जिले के डुमरी गांव पहुंचे बीएसएफ के मेजर एवं  जवान ने बताया कि दिवंगत बीएसएफ जवान अपने पीछे पत्नी तथा दो बच्चों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए है.  पुत्र आनंद कुमार की उम्र 20 वर्ष है और पुत्री मधु कुमारी की उम्र 18 वर्ष है. शव आने की सूचना मिलते ही भाजपा नेता सत्येंद्र कुंवर पहुंचे और शव को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की.  बाद में दिवंगत सैनिक का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ बक्सर के चरित्रवन स्थित श्मशान घाट पर किया गया. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
वीडियो:













Post a Comment

0 Comments