कोरोना संक्रमण के 141 नए मामले, सब्जी मंडी तथा ऑटो स्टैंड में शुरू हुआ विशेष जांच अभियान ..

कहा कि छोटे व्यवसाय से जुड़े हुए गरीब व्यक्तियों को अपनी रोजी-रोटी छोड़ जांच केंद्रों पर नहीं जाना पड़े तथा उनके रोजगार स्थल पर ही जांच के सुगम व्यवस्था प्रदान हो सके इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

 


- कुल मामलों की संख्या बढ़कर हुई 1879
- अनुमंडल पदाधिकारी कर रहे विशेष अभियान की निगरानी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1879 हो गई है. साथ ही सक्रिय मामले अभी भी 878 हैं. बताया जा रहा है कि अब प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की पहल पर सब्जी विक्रेता फल विक्रेता एवं ऑटो चालकों के टेस्ट के विशेष अभियान की शुरुआत की जा चुकी है, जिसमें सभी अनुमंडल पदाधिकारियों के निगरानी में टेस्टिंग कार्य का शुभारंभ हुआ. 

सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी  कन्हैया कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी में विशेष अभियान चलाकर जाँच में प्रगति लाई जाएगी वहीं, ऑटो चालकों के लिए प्रशासन रोजगार स्थल पर पहुंचकर ही टेस्टिंग का अभियान चला रहा है. डीपीआरओ ने कहा कि छोटे व्यवसाय से जुड़े हुए गरीब व्यक्तियों को अपनी रोजी-रोटी छोड़ जांच केंद्रों पर नहीं जाना पड़े तथा उनके रोजगार स्थल पर ही जांच के सुगम व्यवस्था प्रदान हो सके इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

कोरोना मीटर:

कुल संक्रमितों की संख्या: 1879
सक्रिय मामले: 878
गैर संक्रमित मामले: 24372
कुल ठीक हुए: 1001
अब तक भेजे गए सैंपल: 32696
रिपोर्ट प्राप्त: 31961














Post a Comment

0 Comments