वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुख्यमंत्री ने किया तालाबों के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ ..

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला पदाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार एवं लघु जल संसाधन विभाग के अभियंता खास समाहरणालय कर्मी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि सभी पोखरों के सौंदर्यीकरण किए जाने के पश्चात उनके किनारों पर पौधों का रोपण किया जाएगा

- 5 करोड़ 27 लाख 66 हजार रुपये की है कुल लागत
- जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित पोखरों का होगा पुनरुद्धार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में 19 योजनाओं के जीर्णोद्धार के कार्य का उद्घाटन किया. बताया जा रहा है कि इन सभी योजनाओं की लागत राष्ट्रीय 5 करोड़ 27 लाख 66 हजार रुपये है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिला पदाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार एवं लघु जल संसाधन विभाग के अभियंता खास समाहरणालय कर्मी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि सभी पोखरों के सौंदर्यीकरण किए जाने के पश्चात उनके किनारों पर पौधों का रोपण किया जाएगा ताकि, जल - जीवन- हरियाली अभियान की सार्थकता दिख सके.

जिन तालाबों का जीर्णोद्धार हुआ है उनमें पुरैनिया पोखर, केसठ ठाकुरबारी तालाब बोक्सा सैथू तालाब देवढ़िया(राजपुर), गढ़ही तालाब तियरा(राजपुर), लासाराय का पोखरा मठिला(डुमराँव), लोहसर तालाब, चिलहरी(डुमराँव), पुराना पोखर, बिझौरा(इटाढ़ी), नीमा तालाब, मठिला(डुमराँव), महरौरा तालाब कुशलपुर (डुमराँव), जोगीबीर बाबा के पोखरा मठिला(डुमराँव), यादव टोली गड़ही तालाब भोजपुर जदीद मठिला(डुमराँव), अंटाव तालाब (डुमराँव), दक्षिण पोखर तालाब मठिला(डुमराँव) आदि तालाब शामिल हैं.













Post a Comment

0 Comments