बढ़ी संक्रमितों की संख्या, 16 हज़ार हुए टेस्ट, आंकड़ा पहुंचा ग्यारह सौ के पार ..

संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जाएगी. तथा उनका भी टेस्ट कराया जाएगा. वहीं, उनके घरों के आसपास कंटेन्मेंट ज़ोन का घेरा बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक 16055 लोगों की जाँच कराई गयी है जिनमें अभी 499 लोगों को एक्टिव की श्रेणी में रखा गया है. 
 बाजार में सैनिटाइज करते कर्मी

- सोमवार को जारी हुए 53 नए मामलों के आंकड़े
- अब तक 16 हज़ार से ज्यादा लोगों की हुई है जाँच

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ते ही जा रहा है. रविवार को जिले में 81 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया वहीं, सोमवार को पुनः 53 लोग संक्रमित मिले हैं. सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि सभी के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जाएगी. तथा उनका भी टेस्ट कराया जाएगा. वहीं, उनके घरों के आसपास कंटेन्मेंट ज़ोन का घेरा बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि अब तक 16055 लोगों की जाँच कराई गयी है जिनमें अभी 499 लोगों को एक्टिव की श्रेणी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को संक्रमित पाए गए लोगों में बक्सर के 17, डुमरांव के 7, चौसा के 2, नवानगर के 7, ब्रह्मपुर के 2 चौगाई के 7, सिमरी के 7 राजपुर के 2 एवं इटाढी के 2 लोगों को संक्रमित पाया गया है.

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा जिले के तमाम लोगों से अपील की जा रही है कि गैर जरूरी कार्यों से सड़कों पर ना निकले. सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाए रखें. बेहद जरूरी कार्य से सड़कों पर निकलते वक्त अनिवार्य रूप से चेहरे पर मास्क पहने. दिन में कई बार हाथों को अच्छी तरह से धोते रहने की आदत को अपनाएं. 

कोरोना मीटर:














Post a Comment

0 Comments