कोरोना वायरस: 36 हज़ार टेस्ट में 2 हज़ार मिले संक्रमित ..

तकरीबन 36 हज़ार लोगों की कोरोना जाँच करायी जा चुकी है. जिसमें केवल 1959 लोगों को संक्रमित पाया गया है. वहीं, 824 लोग अभी भी संक्रमण से जूझ रहे हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी तथा ऑटो स्टैंड में भी कोरोना जांच कराए जाने की पहल शुरू की गई है. 

- सदर प्रखंड में 46 तो डुमराँव में मिले 49 मामले
- ऑटो स्टैंड तथा सब्जी बाज़ार में भी चला जाँच अभियान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में अब संक्रमित लोगों का कुल आंकड़ा दो हज़ार के करीब पहुँच गया है. मंगलवार को मिले संक्रमण के मामलों में सदर प्रखंड में 46, चौगाईं में 15, राजपुर में 2, सिमरी प्रखंड में 10, नावानगर में 10, डुमरांव में 49 तथा इटाढ़ी में 5 नए मामले मिले हैं. 

बताया जा रहा है कि अब तक प्रशासन के द्वारा तकरीबन 36 हज़ार लोगों की कोरोना जाँच करायी जा चुकी है. जिसमें केवल 1959 लोगों को संक्रमित पाया गया है. वहीं, 824 लोग अभी भी संक्रमण से जूझ रहे हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी तथा ऑटो स्टैंड में भी कोरोना जांच कराए जाने की पहल शुरू की गई है. 

कोरोना मीटर:















Post a Comment

0 Comments