लॉक डाउन उल्लंघन मामले में पूर्व सासंद, सदर विधायक समेत 65 के खिलाफ मामला दर्ज ..

इसके बाद रेल प्रशासन ने धरना का वीडियोग्राफी कराई. जहां सभी लोगों को चिन्हित कर लॉक डाउन उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया. जिसमें पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह समेत पांच लोगों को नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. 



- रेलवे के निजीकरण के खिलाफ विभिन्न दलों के नेताओं ने एक साथ मिलकर दिया था धरना
- वीडियोग्राफी के आधार पर चिन्हित किए गए लोगों पर दर्ज कराई गई है प्राथमिकी


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिना अनुमति के धरना करना पूर्व सासंद तेज नारायण सिंह, सदर विधायक संजय तिवारी को महंगा पड़ गया. रेल पुलिस ने बिना अनुमति के धरना देना को लेकर लॉक डाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पूर्व सासंद तेज नारायण सिंह, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, डॉ निसार अहमद, एकलाख अहमद, मिथिलेश सिंह समेत 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस मामला दर्ज करते ही मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, रेलवे में निजी करण को लेकर बक्सर स्टेशन पर कई पार्टियों ने मिलकर बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन किया था, जबकि पूरे राज्य में 6 सितंबर तक लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद भी कई पार्टियों ने धरना दिया. धरना के दौरान जमकर लॉक डाउन का उल्लंघन किया गया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया गया. इसके बाद रेल प्रशासन ने धरना का वीडियोग्राफी कराई. जहां सभी लोगों को चिन्हित कर लॉक डाउन उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया. जिसमें पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह समेत पांच लोगों को नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. 

मामला दर्ज करते ही सभी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी शुरू कर दी गयी है. जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के बयान पर पूर्व सांसद समेत 65 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. वीडियोग्राफी के माध्यम से सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. बहुत जल्द सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि धरना के लिए किसी तरह का कोई अनुमति नहीं लिया गया था. बिना अनुमति के ही धरना दे रहे थे. वरीय अधिकारी के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया है.



















Post a Comment

0 Comments