गंगा की तेज़ लहरों के बीच डूबी नाव, नाविक लापता ..

बताया जा रहा है 59 वर्षीय नाविक सीताराम चौधरी किसी को गंगा पार कराने के लिए लेकर गए थे. गंगा पार कराने के बाद जब वह लौटकर आ रहे थे उसी वक्त नाव में लगे नाव को दिशा देने वाले पतवार के टूट जाने से नाव गंगा की लहरों में डूब गई. नाव समेत नाविक भी गंगा में डूब गए.
नाविक के घर पर सांत्वना देने पहुँचे लोग


- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव के समीप हुआ हादसा
- नाविक का पता लगाने के प्रयास में हैं स्थानीय गोताखोर तथा प्रशासन


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव के एक 59 वर्षीय नाविक गंगा में डूब गए. गुरुवार की देर शाम हुई इस घटना के बाद भी शुक्रवार की सुबह तक तलाश जारी रही लेकिन, नाविक का कोई अता पता नहीं चला. ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका से नाविक के परिजन दहशत में हैं. वहीं, गोताखोरों द्वारा नाविक का पता लगाने का प्रयास लगातार जारी है.

बताया जा रहा है 59 वर्षीय नाविक सीताराम चौधरी किसी को गंगा पार कराने के लिए लेकर गए थे. गंगा पार कराने के बाद जब वह लौटकर आ रहे थे उसी वक्त नाव में लगे नाव को दिशा देने वाले पतवार के टूट जाने से नाव गंगा की लहरों में डूब गई. नाव समेत नाविक भी गंगा में डूब गए. बताया जा रहा है कि नाव तीन किलोमीटर दूर यूपी के पलिया गांव से मिली लेकिन, नाविक का कोई अता-पता नहीं चला. ऐसे में अनहोनी की आशंका से परिजन जहां भयाक्रांत हैं वहीं, प्रशासन तथा गोताखोरों की सहायता से नाविक को ढूंढने का कार्य भी किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही नाविक के घर पर सांत्वना देने वाले लोगों का पहुंचना शुरू हो गया. सभी इस उम्मीद में हैं कि नाविक अगर तैर कर निकल गए होंगे तो वह जरूर घर वापस लौटेंगे. समाचार लिखे जाने तक नाविक का कोई अता पता नहीं चल सका है.














Post a Comment

0 Comments