करोड़ों की विकास योजनाओं को मुख्यमंत्री ने किया जनता को समर्पित ..

मुख्यमंत्री ने हर घर नल जल एवं सात निश्चय योजना के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 122.755 करोड़ की लागत से 403 वार्डों में 57727 घरों में जलापूर्ति तथा पंचायती राज विभाग द्वारा 142.639 करोड़ की लागत से 928 ग्रामीण वार्डों में 130022 घरों में जलापूर्ति योजना का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया. 

 

- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया गया कई योजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण
- गांव तथा शहर हर जगह विकास के कार्यों को दी गई प्राथमिकता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वीडियों कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से हर घर नल का जल तथा सात निश्चय योजना के अंतर्गत करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया. इस अवसर पर जिला के विभिन्न स्थलों से प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधिगण वीडियो कॉफ्रेसिग से जुडे़ हुए थे.


मुख्यमंत्री ने हर घर नल जल एवं सात निश्चय योजना के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 122.755 करोड़ की लागत से 403 वार्डों में 57727 घरों में जलापूर्ति तथा पंचायती राज विभाग द्वारा 142.639 करोड़ की लागत से 928 ग्रामीण वार्डों में 130022 घरों में जलापूर्ति योजना का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया. यही नहीं, जिले के शहरी क्षेत्रों में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा 37.21 करोड़ की लागत से 33 शहरी वार्डों में 9318 घरों में जलापूर्ति तथा घर तक पक्की गली एवं नालियां, निश्चय योजना के अंतर्गत बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग द्वारा 228.87 करोड़ की लागत से 1984 ग्रामीण वार्डों में 4300 योजनाओं का उद्घाटन एंव लोकार्पण किया. 


इस अवसर पर जिला स्तर पर समाहरणालय सभागार से जिला पदाधिकारी अमन समीर, उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, नगर विकास विभाग के अभियंतागण एवं अन्य कर्मीगण उपस्थित रहे.













Post a Comment

0 Comments