डोर टू डोर कोरोना सैम्पल कलेक्शन का एसडीएम ने किया निरीक्षण ..

अपने भ्रमण के दौरान वह ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लगातार लोगों से लॉकडाउन के नियमों के अनुपालन की भी अपील करते रहे. उनके साथ कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

- कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- लोगों से भी की लॉकडाउन अनुपालन की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कोरोना सैम्पल कलेक्शन कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने नगर के वार्ड संख्या 4,5, 6 तथा 7 में चल रहे टेस्टिंग कार्यों का जायजा लिया तथा टेस्टिंग कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अपने भ्रमण के दौरान वह ध्वनि विस्तारक यंत्रों से लगातार लोगों से लॉकडाउन के नियमों के अनुपालन की भी अपील करते रहे. उनके साथ कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

एसडीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आए लोगों के सैंपल कलेक्ट कर उनकी जांच कराई जा रही है. ताकि यह पता चल सके कि कोरोना संक्रमण का कितना प्रसार हुआ है. उन्होंने बताया कि कोरोना के कंटेनमेंट जोन का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है तथा कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जा रही है













Post a Comment

0 Comments