इस वर्ष श्रद्धालु घरों से ही करेंगे अनजान ब्रह्म बाबा की पूजा ..

कहा कि कोरोना जैसी संक्रमित रोग से हम सभी को बचने की आवश्यकता है एवं सरकार को इस वायरस के खात्मे की लड़ाई में मदद करने की नितांत जरूरत है. इसलिए बाबा के भक्तगण अपने घर पर रह कर "ॐ ब्रह्मदेवाय नमः" का जप करें. 

 

- मंदिर के पुजारियों ने दी जानकारी कहा, घरों से करें पूजन
- कोरोना को लेकर लॉक डाउन अवधि विस्तार के मद्देनजर लिया गया निर्णय


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव नगर के स्टेशन रोड अवस्थित अनजान ब्रह्म बाबा का 2 सितम्बर को होने वाले वार्षिक पूजनोत्सव सह मेला इस वर्ष कोरोना नामक वैश्विक महामारी को देखते हुए एवं सरकार द्वारा लॉकडाउन की विस्तारित अवधि के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए मंदिर के पुजारी द्वय शिवजी पाठक एवं सुदर्शन पाठक ने कहा कि कोरोना जैसी संक्रमित रोग से हम सभी को बचने की आवश्यकता है एवं सरकार को इस वायरस के खात्मे की लड़ाई में मदद करने की नितांत जरूरत है. इसलिए बाबा के भक्तगण अपने घर पर रह कर "ॐ ब्रह्मदेवाय नमः" का जप करें. 

श्रद्धालु मन्दिर परिसर में न आएं क्योंकि, इस दिन उन्हें पूजा-अर्चना हेतु मन्दिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने बताया कि बाबा का पूजन, श्रृंगार विधिवत तरीके से किया जाएगा जिसमें पुजारी सम्मिलित रहेंगे.













Post a Comment

0 Comments