साइबर अपराधियों ने पेटीएम के रास्ते बैंक खाते में लगाई सेंध, उड़ाए 49 हज़ार रुपये ..

अपराधियों ने 49 हज़ार रुपयों की निकासी पेटीएम के माध्यम से कर ली. निकासी का मैसेज जब उनके मोबाइल पर आया तब उन्हें ठगी का पता चला. बाद में उन्होंने बैंक के अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन, बैंक अधिकारियों ने कहा कि पेटीएम से निकासी की गई है इसलिए वह कुछ नहीं कर सकते.

 

- नगर थाना क्षेत्र का युवक हुआ ठगी का शिकार
- प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच में जुटी है पुलिस

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: साइबर अपराधियों की सक्रियता एक बार फिर सामने आयी है, जिसमें अपराधियों ने एक युवक को 49 हज़ार रुपयों का चूना लगा दिया है. मामले को लेकर नगर थाना क्षेत्र के गोलंबर इलाके के रहने वाले व्यक्ति ने अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर के गोलंबर इलाके के रहने वाले दुर्गेश कुमार गुप्ता का एचडीएफसी बैंक में खाता है. इस खाते को उन्होंने पेटीएम से लिंक किया हुआ है. इसी खाते से साइबर अपराधियों ने 49 हज़ार रुपयों की निकासी पेटीएम के माध्यम से कर ली. निकासी का मैसेज जब उनके मोबाइल पर आया तब उन्हें ठगी का पता चला. बाद में उन्होंने बैंक के अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन, बैंक अधिकारियों ने कहा कि पेटीएम से निकासी की गई है इसलिए वह कुछ नहीं कर सकते.

इस बाबत नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, मामले में साइबर एक्सपर्ट के सहयोग से जांच की जा रही है.













Post a Comment

0 Comments