कोरोना से बचाव के उपायों के साथ आयोजित होगी दुर्गा पूजा: आयोजक

कहना था कि मां की पूजा सामाजिक एकता आस्था एवं सार्वभौमिकता का प्रतीक होती है. हर वर्ष नगरवासी इस पूजा को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. हर साल होने वाला यह उत्सव ना केवल धार्मिक आस्था बल्कि, भावनात्मक जुड़ाव का पर्व है.


- दुर्गा पूजा को लेकर आयोजित की गई बैठक
- शामिल पूजा समिति के लोगों ने पूजा करने का लिया निर्णय

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी पूजा समितियों की एक बैठक स्थानीय पार्क मैरिज हॉल में संपन्न हुई, जिसमें नगर की पूजा समितियों के अध्यक्ष अथवा प्रतिनिधि उपस्थित हुए.

इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस साल कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था करके मां की मूर्तियां स्थापना एवं पूजा को संपन्न किया जाएगा. प्रतिनिधियों का यह कहना था कि मां की पूजा सामाजिक एकता आस्था एवं सार्वभौमिकता का प्रतीक होती है. हर वर्ष नगरवासी इस पूजा को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. हर साल होने वाला यह उत्सव ना केवल धार्मिक आस्था बल्कि, भावनात्मक जुड़ाव का पर्व है.

बैठक के माध्यम से जिला प्रशासन से उचित मार्गदर्शन की भी अपेक्षा की जा रही है. बैठक में अलग-अलग समितियों से अरविंद सिंह, हीरो जैक्सन, राहुल जायसवाल, गिट्टू तिवारी, प्रिंस सिंह, गोलू ओझा, गौरव केशरी, राजेश गुप्ता बिट्टु गुप्ता, संदीप अग्रवाल, प्रदीप यादव, बलराम, अनिल सिंह, ओमजी यादव, सोनू वर्मा, निक्कू पांडेय, रतन केशरी,गुंजन  आदि शामिल रहे.















Post a Comment

0 Comments