उड़नदस्ता का हुआ गठन, रुपयों से लेकर हथियार के परिचालन पर रहेगी नज़र ..

बताया कि फ्लाईंग स्क्वायड टीम आचार संहिता उल्लंधन, शराब, आग्नेयास्त्र गोला बारूद, रिश्वत देने हेतु 50 हज़ार से ज्यादा नगदी ले जाने संबंधी सूचना पर कार्रवाई करने के साथ-साथ राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार में की जा रही खर्च का आकलन करने हेतु तुरन्त स्थल का परिभ्रमण करेगी.


- डीएम-एसपी के संयुक्त आदेश के द्वार की गई घोषणा
- लगातार की जाती रहेगी निगरानी, सतर्क हैं पदाधिकारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई योजना की तिथि से ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गयी है. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातरवरण में निर्वाचन कार्यों के निष्पादन हेतु विधानसभा वार फ्लाईंग स्क्वाड एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के संयुक्तादेश के जरिए कर लिया गया है. गठित टीम मतदान समाप्त होने तक कार्यरत रहेगी. 

जानकारी देते हुए सूचना सह जनसम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि फ्लाईंग स्क्वायड टीम आचार संहिता उल्लंधन, शराब, आग्नेयास्त्र गोला बारूद, रिश्वत देने हेतु 50 हज़ार से ज्यादा नगदी ले जाने संबंधी सूचना पर कार्रवाई करने के साथ-साथ राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार में की जा रही खर्च का आकलन करने हेतु तुरन्त स्थल का परिभ्रमण करेगी. जबकि स्टैटिक सर्विलांस टीम चेक पोस्ट पर शराब, रिश्वत की वस्तुओं, भारी मात्रा में नगदी, हथियार, गोला बारूद आदि की आवाजाही की जाँच कर कार्रवाई करेगी. विधान सभावार फ्लाईंग स्क्वाड के लिए प्रत्येक दण्डाधिकारी के साथ एक-एक पुलिस पदाधिकारी एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम के लिए 12 चिन्हित चेक पोस्टों हेतु 12 को-ऑडिनेटर एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.














Post a Comment

0 Comments