कार्यपालक पदाधिकारी ने कई बार फोन भी काटा लेकिन, राकेश राय ने उन्हें बार-बार फोन करते हुए उन्हें जान से मारने तक कि धमकी दे दी. आखिरकार, आजिज होकर कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को मामले की लिखित शिकायत दी.
- नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 का रहने वाला है आरोपी
- नाली निर्माण की शिकायत करने के लिए किया था फोन, देने लगा धमकी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मुसाफिर गंज के रहने वाले राकेश राय नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वह वार्ड के चुनाव में प्रत्याशी भी रह चुके हैं. वहीं, जिस वक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया वह शराब के नशे में धुत थे.
दरअसल, नगर परिषद के वार्ड संख्या 10 में हो रहे नाली निर्माण को अव्यवहारिक बताते हुए उक्त व्यक्ति ने शराब के नशे में धुत्त होकर नप कार्यपालक पदाधिकारी को फोन किया लेकिन, बात करने के दौरान उन्होंने अपना आपा खो दिया तथा असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने लगे. बताया जा रहा है कि कार्यपालक पदाधिकारी ने कई बार फोन भी काटा लेकिन, राकेश राय ने उन्हें बार-बार फोन करते हुए उन्हें जान से मारने तक कि धमकी दे दी. आखिरकार, आजिज होकर कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार को मामले की लिखित शिकायत दी. जिस पर संज्ञान लेते हुए नगर थाना अध्यक्ष ने तुरंत ही आरोपी राकेश राय को फोन लगाया तथा उनका लोकेशन जानने की कोशिश की लेकिन राकेश ने कहा कि वह स्वयं ही थाना पहुंच रहे हैं.
राकेश जब थाने में पहुंचे तो उनके मुख से शराब की दुर्गंध आ रही थी जिसके बाद तुरंत ही उन्हें हिरासत में लेकर उनकी मेडिकल जांच कराई गई तथा शराब पीने की पुष्टि होने पर उन्हें जेल भेज दिया गया.
0 Comments