भटकती हुई मिली बेजुबान महिला, पहचान की हो रही कोशिश ..

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, एक बेसहारा को अब यदि उसका परिवार दिला दिया जाए तो इससे ज्यादा बेहतर कार्य कोई और नहीं हो सकता. ऐसे में लोग आगे आकर महिला की मदद कर सकते हैं.

 

- नगर थाने की पुलिस ने अल्पावास गृह में कराया सुरक्षित आवासन
- पहचान के लिए आसपास के थानों में भेजी गई है तस्वीर

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर थाने की पुलिस को भटकती हुई एक बेजुबान महिला मिली है. महिला मूक-बधिर है. जिसके कारण अपना नाम पता नहीं बता पा रही है. नगर थाने की पुलिस ने महिला को अल्पावास गृह में रखा है. साथ ही उसकी तस्वीर को विभिन्न थानों में भिजवाया गया है ताकि, उसकी पहचान की जा सके.


जानकारी देते हुए मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण केंद्र के सचिव तथा अल्पावास गृह के संचालक विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि जो व्यक्ति तस्वीर के माध्यम से महिला की पहचान कर सके वह दूरभाष संख्या 9431081001 तथा 06183295 825 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, एक बेसहारा को अब यदि उसका परिवार दिला दिया जाए तो इससे ज्यादा बेहतर कार्य कोई और नहीं हो सकता. ऐसे में लोग आगे आकर महिला की मदद कर सकते हैं.













Post a Comment

0 Comments