विधानसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था तथा अन्य तैयारियों की समीक्षा को लेकर रविवार को बक्सर पहुंचे. उन्होंने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों को लेकर वह बक्सर पहुंचे हैं.
- चुनाव लड़ने की बातों का किया खंडन, कहा- आज की तारीख तक नहीं है ऐसा निर्णय
- जदयू जिलाध्यक्ष से काफी देर तक की बात कहा, चुनाव के मद्देनजर हुआ आगमन
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना कोई गलत बात नहीं है ऐसा नहीं है कि, यह कोई गुनाह या असंवैधानिक है, अथवा ऐसा करना मना है. हालांकि, मैं आज की तारीख तक चुनाव लड़ने नहीं जा रहा. वैसे, भविष्य में क्या होगा यह आने वाला समय ही बताएगा. यह कहना है बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का.
डीजीपी पांडेय विधानसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था तथा अन्य तैयारियों की समीक्षा को लेकर रविवार को बक्सर पहुंचे. उन्होंने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों को लेकर वह बक्सर पहुंचे हैं. डीजीपी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि, नीतीश राज में बहुत कुछ बदल गया है. अब पहले की तरह कोई किसी को मताधिकार से रोक नहीं सकता हालांकि, कोरोना काल में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण काम है. लेकिन, इसे बेहतर ढंग से सम्पन्न किया जाएगा. पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने अपने विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा की खंडन करते हुए कहा कि यह अफवाह है, मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. हालांकियह भी कहा कि चुनाव लड़ना कोई असंवैधानिक या गैर कानूनी कार्य नहीं है कोई भी सरकारी कर्मचारी अधिकारी चुनाव लड़ सकता है. फिलहाल चुनाव लड़ने की मेरी मंशा नहीं है. जब चुनाव लड़ने की इच्छा होगी टी जाहिर भी अवश्य किया जाएगा.
इसके पूर्व डीजीपी के जिला अतिथि गृह में पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. तत्पश्चात उन्होंने जदयू के जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा से बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत भी की. वहीं, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा भी जिला अतिथि गृह मौजूद थे. डीजीपी ने एसपी से जिले का का हाल जाना. पत्रकारों को संबोधित करने के पश्चात डीजीपी कुछ समय तक परिसदन में रुके फिर वह अपने आगे के कार्यक्रमों के लिए प्रस्थान कर गए.
वीडियो:
0 Comments