वर्चुअल रैली को सफल बनाने हेतु जदयू के युवाओं ने की बैठक ..

कहा कि युवा और छात्र के द्वारा ही हर जगह विकास संभव है. उन्होंने सभी से सात सितम्बर को होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय संवाद वर्चुअल रैली को सफल बनाने का आह्वान किया. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डुमरांव से पुन: ददन पहलवान को विधानसभा भेजने का आह्वान भी किया.
बैठक का उद्घाटन करते नेतागण

- आगामी 7 सितंबर को आयोजित की जाएगी निश्चय संवाद वर्चुअल रैली
- सभी युवा कार्यकर्ता बैठक में हुए शामिल


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छात्र जदयू की नावानगर और केसठ प्रखंड इकाई के द्वारा सात सितम्बर को होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय संवाद वर्चुअल रैली सह प्रखंड कार्यकर्ता सम्मलेन की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंह उज्जैन तथा संचालन गोलू मिश्रा ने किया. बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप मे डुमरांव विधायक ददन पहलवान के सुपुत्र करतार सिंह यादव उपस्थित रहे.

बैठक को संबोधित करते अतिथि ने कहा कि युवा और छात्र के द्वारा ही हर जगह विकास संभव है. उन्होंने सभी से सात सितम्बर को होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चय संवाद वर्चुअल रैली को सफल बनाने का आह्वान किया. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डुमरांव से पुन: ददन पहलवान को विधानसभा भेजने का आह्वान भी किया.


बैठक में पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजली देते हुये दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव डा. विनोद सिंह, दिनेश सिंह, जितेन्द्र सिंह, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष सोनू पाण्डेय, विरेन्द्र सिंह लाला, विक्रांत कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सरदार सिंह कुशवाहा, अमित कुशवाहा, नावानगर प्रखंड अध्यक्ष अमित चौरसिया, केसठ प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक सिंह, श्यामजी वर्मा, बसंत सिंह निशांत कुशवाहा, मो. सिराजुदीन, राजू चौरसिया, रामाशंकर यादव, अशोक यादव, संतोष मिश्रा, युवराज, वीरू पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहे.













Post a Comment

0 Comments