जल निकासी नहीं होने से टेक्सटाइल कॉलोनी की स्थिति नारकीय ..

कई दिनों से गंदा पानी जमा रहने के कारण उसमें पनपने वाले मच्छरों तथा अन्य रोगाणुओं से कई तरह की बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि नगर परिषद द्वारा केवल खानापूर्ति करते हुए जल निकासी की अस्थाई व्यवस्था की गई थी, जिससे कि हालात जस के तस बने रह गए हैं.


- स्थानीय लोगों ने जताया रोष कहा, कचरा उठाव भी नहीं होता नियमित
- कार्यपालक पदाधिकारी तथा चेयरमैन प्रतिनिधि ने दी सफाई
- बोलें कार्यपालक पदाधिकारी, समस्याओं की शिकायत सीधे उनसे करें लोग

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: डुमराँव नगर के वार्ड संख्या 2 में जलजमाव के कारण नारकीय स्थिति बनी हुई है. टेक्सटाइल कॉलोनी के नाम से जाने जाने वाले इस मोहल्ले में बरसात में कौन कहे आम दिनों में भी लोगों का रहना मुश्किल हुआ है. कई दिनों से गंदा पानी जमा रहने के कारण उसमें पनपने वाले मच्छरों तथा अन्य रोगाणुओं से कई तरह की बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ा है. स्थानीय लोग बताते हैं कि नगर परिषद द्वारा केवल खानापूर्ति करते हुए जल निकासी की अस्थाई व्यवस्था की गई थी, जिससे कि हालात जस के तस बने रह गए हैं.



स्थानीय निवासी सुरेश सिंह बताते हैं कि, वार्ड से कचरा का भी उठाव नियमित रूप से नहीं होता. उन्होंने कहा की कचरा उठाव की गाड़ी आती है तो केवल मुख्य मार्ग से ही कचरा लेकर चली जाती है जबकि, डोर टू डोर कचरा उठाव किए जाने की बात नगर परिषद के द्वारा कही जाती है. श्री सिंह ने कहा कि, जलजमाव के कारण हालात ऐसे हुए हैं कि, जो व्यक्ति कोरोना से नहीं प्रभावित हुआ उसे निश्चय ही कोई रोग घेर लेगा.



मामले को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार से बात करने पर उन्होंने कहा कि, जल निकासी के स्थाई समाधान के लिए नाला निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. हालांकि, फंड अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है जैसे ही प्राप्त होता है नाला निर्माण कराया जाएगा. वहीं, कचरा उठाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, हो सकता है कि जलजमाव आदि के कारण कचरा का उठाव नियमित नहीं हो पा रहा हो. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की किसी भी समस्या की शिकायत  उनसे भी की जानी चाहिए जिससे की समस्या का समाधान  निकाला जा सके. उधर, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक तिवारी ने बताया कि कचरा उठाव  किए जाने के लिए दो उठाव गाड़ियां केवल टेक्सटाइल कॉलोनी के लिए प्रदान की गई है. कचरा उठाव करने के बाद वहीं, डंप किया जाता है तथा संध्याकाल में ट्रैक्टर के माध्यम से उसे उठा लिया जाता है. हो सकता है कि जलजमाव आदि के कारण कुछ घरों से कचरा उठाव नहीं हो रहा हो लेकिन, इस समस्या को भी दुरुस्त कर दिया जाएगा.













Post a Comment

0 Comments