मनमाना शुल्क वसूले जाने पर स्कूलों के विरुद्ध फूटा आक्रोश, दिया धरना ..

यदि अभिभावक नामांकन शुल्क, कंप्यूटर शुल्क, विकास शुल्क, भवन शुल्क जैसे शुल्क को मिलाकर एक से सवा लाख रुपए तक की राशि विद्यालय में नहीं जमा करते तब तक उनके बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा ऐसे में अभिभावकों ने जिला पदाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की.


- समाजसेवियों तथा अभिभावकों ने दिखाई एकजुटता
- कहा, अभिभावकों पर अनावश्यक दबाव बना रहा है विद्यालय प्रबंधन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: निजी विद्यालयों के द्वारा लॉकडाउन के दौरान परिजनों से मनमाना शुल्क वसूले जाने को लेकर समाजसेवियों तथा अभिभावकों द्वारा संयुक्त रूप से एक धरना का आयोजन नगर के डीएवी स्कूल के मुख्य द्वार पर किया गया. मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए समाजसेवी डॉ. निसार अहमद तथा गोविंद जायसवाल ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में जहां पूरा देश त्रस्त है वहीं,  विद्यालयों के द्वारा मनमाना फीस वसूल ना कहीं से भी मानवता के दृष्टिकोण से उचित नहीं है. ऐसे में विद्यालयों को गंभीरता से विचार करते हुए अनावश्यक शुल्क नहीं वसूलने चाहिए. उन्होंने कहा कि, स्कूल जब तक जनहित में कोई बेहतर निर्णय नहीं लेंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, दूसरी तरफ मौके पर मौजूद अभिभावकों ने कहा कि, विद्यालयों के द्वारा नवम वर्ग में रजिस्ट्रेशन के नाम पर अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है. उनका कहना है कि यदि अभिभावक नामांकन शुल्क, कंप्यूटर शुल्क, विकास शुल्क, भवन शुल्क जैसे शुल्क को मिलाकर एक से सवा लाख रुपए तक की राशि विद्यालय में नहीं जमा करते तब तक उनके बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा ऐसे में अभिभावकों ने जिला पदाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की.














Post a Comment

0 Comments