एफसीआई के धर्मकांटे की होगी तकनीकी जाँच ..

लियोट्रॉनिक्स सेल्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से धर्म कांटा की तकनीकी जांच किए जाने शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है. जल्द ही एफसीआई के धर्म कांटा से वजन में अंतर आने के मामले में सभी तथ्य खुलकर सामने आएंगे.

 

- खाद्यान्न के वजन में कमी की दर्ज कराई गई थी शिकायत, कमिटी ने की थी भौतिक जांच
- एफसीआई के मंडल भंडारण प्रबंधक ने दिए जाँच के आदेश

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारतीय खाद्य निगम से प्राप्त खाद्यान्न के वजन में कमी की शिकायत तथा उसकी भौतिक जांच कराए जाने के बाद भी मामला पकड़ में नहीं आने की खबर प्रकाशित होने पर भारतीय खाद्य निगम के मंडल भंडारण प्रबंधक अशोक कुमार ने मामले की गंभीरता समझते हुए मामले की तकनीकी कमिटी से जांच कराने की बात कही है.

उन्होंने भारतीय खाद्य निगम के  क्षेत्रीय महाप्रबंधक को प्रेषित अपने पत्र में बताया है कि एफसीआई से एसएफ़सी को दिए जाने वाले खाद्यान्न के वजन में  कमी  की शिकायत पर बक्सर के सदस्यों की कमिटी के द्वारा धर्म कांटे की जांच की गई लेकिन, कोई गड़बड़ी नहीं मिली. ऐसे में लियोट्रॉनिक्स सेल्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से धर्म कांटा की तकनीकी जांच किए जाने शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है. जल्द ही एफसीआई के धर्म कांटा से वजन में अंतर आने के मामले में सभी तथ्य खुलकर सामने आएंगे.













Post a Comment

0 Comments