5 हज़ार मीटर दौड़ में अर्जुन तो 3 हज़ार में रोहित ने मारी बाजी ..

नियाजीपुर की महावीर पूजा समिति के तत्वाधान में आयोजित तीन तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन अंतरराज्यीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य प्रांतों से आए प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की. 


- सिमरी प्रखंड के नियाज़ीपुर में आयोजित हुई है तीन दिवसीय प्रतियोगिता
-  विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिभागियों ने दी सहभागिता
- शरद पूर्णिमा के मौके पर आयोजित होगी विराट दंगल प्रतियोगिता

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर की महावीर पूजा समिति के तत्वाधान में आयोजित तीन तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन अंतरराज्यीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य प्रांतों से आए प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की. महर्षि उपमन्यु विद्यालय नियाजीपुर के खेल मैदान में आयोजित 5 हज़ार मीटर की दौड़ में अर्जुन यादव (धरौली) ने प्रथम अमित कुमार यादव (बक्सर) ने द्वितीय एवं नगवा (बलिया) के बृजेश कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार तीन हज़ार मीटर की दौड़ में मानिकपुर के रोहित गोंड़ पहले रिंकू पाल दूसरे एवं संजीव कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे. 16 सौ मीटर की दौड़ में सोनू पासवान एवं अभिषेक साहनी का पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहे. इसके अलावा 800 मीटर 400 मीटर एवं 100 मीटर की दौड़ में भी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. 

इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन सुरेश जी पाठक, नियाज़ीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ददनी यादव एवं हीरालाल पाठक के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि, ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलता है. इस दौरान मनोज पाठक, मनबोध पाठक, रविशंकर पाठक, मुन्ना पाठक, डॉ.नवीन शंकर पाठक, राहुल पाठक, बिहारी यादव, अजय कुमार पाठक, लाल बचन यादव, शुभ नारायण यादव, बरमेश्वर पाठक, संतोष कुमार यादव, आर्यन शंकर पाठक, गुड्डू पाठक, उमाशंकर पाठक, सर्वजीत पाठक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.


















Post a Comment

0 Comments