यहां खिंचाए मतदाता जागरूकता की सेल्फी और जीतें पुरस्कार ..

इसके लिए प्रथम पुरस्कार तीन हज़ार रुपये नगद, द्वितीय पुरस्कार दो हज़ार रुपये नगद एवं तृतीय पुरस्कार एक हज़ार रुपये नगद रखा गया है. प्रतिभागी को अपना सेल्फी सोशल मीडिया पर भी ज्यादा से ज्यादा शेयर करने का भी अनुरोध किया गया. ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान देने हेतु जागरूक हो सकें.

 

- मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विशाल मेगा मार्ट के समीप खोला गया सेल्फी प्वाइंट
- बेहतर सेल्फी के रूप में चयनित होने वालों को मिलेगा पुरस्कार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत लगातार चलाए जा रहे हैं. मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर के विशाल मेगा मार्ट परिसर में नवनिर्मित सेल्फी पॉइंट का उद्घाटन उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ. योगेश कुमार सागर ने फीता काटकर किया. 

मौके पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बक्सर जिला अवस्थित चारों विधान सभा क्षेत्र में 28 अक्टूबर 2020 को मतदान की तिथि निर्धारित है. इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान करें इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से स्वीप अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जा रहा है. इसी क्रम में आज सेल्फी प्वाईंट का उद्घाटन किया गया है। इसे आकर्षक ढंग से बनाया गया है. इसी क्रम मे सेल्फी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. मतदातागण अपना सेल्फी खींचकर 8862820227 एवं 9110914778 नम्बर पर भेज सकते है. उत्कृष्ट सेल्फी को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए प्रथम पुरस्कार तीन हज़ार रुपये नगद, द्वितीय पुरस्कार दो हज़ार रुपये नगद एवं तृतीय पुरस्कार एक हज़ार रुपये नगद रखा गया है. प्रतिभागी को अपना सेल्फी सोशल मीडिया पर भी ज्यादा से ज्यादा शेयर करने का भी अनुरोध किया गया. ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान देने हेतु जागरूक हो सकें.


 इस अवसर पर स्वीप के नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता अभिषेक श्रीवास्तव, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय के साथ बड़ी संख्या में कर्मीगण उपस्थित थे.













Post a Comment

0 Comments