बड़ी ख़बर: बेदाग छवि के आइपीएस रह चुके गुप्तेश्वर पांडेय बक्सर से लड़ रहे हैं चुनाव ..

इसी बीच एक नया फार्मूला ईजाद किया गया और बिना सीट बदले डीजीपी को बक्सर से लड़ाने की जुगत बैठा ली गई है. माना जा रहा है कि, डीजीपी यदि भाजपा के टिकट पर बक्सर से चुनाव लड़ते हैं तो उनकी जीत तय है.

 

- खींचतान के बीच भाजपा और जदयू ने निकाला नया फार्मूला
- भाजपा कार्यकर्ताओं के रोष के आगे नतमस्तक हुआ गठबंधन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: बीजेपी के बक्सर के विधायक प्रत्याशी पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय बनने जा रहे हैं. यह जानकारी भले ही अब तक पुष्ट नहीं हुई हो लेकिन यह चर्चा जोरों पर है कि, ऐसा होने जा रहा है. माना जा रहा है कि अंतिम समय में श्री पांडेय भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं. जिसके बाद वह बक्सर सीट से अपनी मजबूत दावेदारी ठोकेंगे. 

मिली जानकारी के मुताबिक एक तरफ जहां जनता दल यूनाइटेड को बक्सर की सीट मिलने की खबर भर से भाजपा के कार्यकर्ताओं के बीच रोष की स्थिति थी वहीं, दूसरी तरफ बड़े नेता भी इस बात का विरोध कर रहे थे. इसी बीच एक नया फार्मूला ईजाद किया गया और बिना सीट बदले डीजीपी को बक्सर से लड़ाने की जुगत बैठा ली गई है. माना जा रहा है कि, डीजीपी यदि भाजपा के टिकट पर बक्सर से चुनाव लड़ते हैं तो उनकी जीत तय है. हालांकि, आधे घंटे के अंदर तस्वीर साफ़ हो जाएगी.















Post a Comment

0 Comments