कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, प्रशासन ने किया होशियार ..

बताया कि कोरोना से बचाव के लिए बार-बार लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि, वह मास्क का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए हाथों की नियमित सफाई के प्रति भी जागरूक रहें. हालांकि, ऐसा देखा जा रहा है कि लोग कोरोना को लेकर कुछ लापरवाह हो रहे हैं, जो कि बेहद खतरनाक स्थिति है. 


- शनिवार को मिले मामलों में 14 केवल बक्सर शहर के
- प्रशासन लगातार कर रहा सतर्कता बरतने की अपील

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से सिर उठा रहा है. शनिवार को संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें बक्सर, डुमराँव तथा चक्की के मामले शामिल हैं. बताया जा रहा है कि जो नए मामले आए हैं उनमें बक्सर नगर के चौदह मामले हैं. वहीं, डुमराव के पाँच तथा चक्की के दो मामले शामिल हैं. सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि कोरोना से बचाव के लिए बार-बार लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि, वह मास्क का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए हाथों की नियमित सफाई के प्रति भी जागरूक रहें. हालांकि, ऐसा देखा जा रहा है कि लोग कोरोना को लेकर कुछ लापरवाह हो रहे हैं, जो कि बेहद खतरनाक स्थिति है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच तमाम एहतियात के साथ 28 तारीख को मतदान करना भी आवश्यक है ऐसे में सभी संक्रमण के बचाव के नियमों का अनुपालन अवश्य करें.

कोरोना मीटर: 

अब तक भेजे गए सैंपल: 1,99,525
कुल प्राप्त रिपोर्ट: 1,99,149
अब तक मिले कुल संक्रमित 3,227 
गैर संक्रमित मामले: 1,95,922
अप्राप्त रिपोर्ट: 376 
कुल स्वस्थ हुए लोग: 3,134
सक्रिय मामले: 93














Post a Comment

0 Comments