निर्वाचन जागरूकता को लेकर डीएम ने रवाना किए चार नुक्कड़ नाटक वाहन ..

इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने चार नुक्कड़ नाटक मंडली के चार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में नुक्कड़ नाटक मंडली जाकर मतदाताओं को मतदान केंद्र पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु किए जा रहे हैं. 

 

- लोगों से की अपील, 28 को जरूर करें मताधिकार का प्रयोग
- कहा, लोगों तक पहुंच कर सुरक्षित मतदान की जानकारी देगी मंडली

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विधानसभा निर्वाचन के दौरान 28 अक्टूबर को मतदान की तिथि निर्धारित है. उक्त अवसर पर बक्सर जिला के मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान  को लगातार जिला में चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने चार नुक्कड़ नाटक मंडली के चार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में नुक्कड़ नाटक मंडली जाकर मतदाताओं को मतदान केंद्र पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन के द्वारा सारी व्यवस्थाओं के बारे में रोचक ढंग से जानकारी देंगे जिसमें थर्मल-गन से तापमान जांच , सैनिटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन, मतदान करने हेतु ग्लब्स की व्यवस्था, मास्क पहनने की अनिवार्यता के साथ ही मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, रैम्प, प्रतीक्षा करने हेतु बैठने के लिए शेड की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, हेल्प डेस्क, ग्रीन चैनल, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग लाइन लगाने की व्यवस्था के बारे में जानकारी देंगे.





















Post a Comment

0 Comments