आरोपित ट्यूशन टीचर सोनू कुमार यादव पीड़िता के घर में प्रतिदिन उसके छोटे - छोटे भाई - बहनों को पढ़ाने के लिए आया करता था. घटना की शाम पीड़िता के माता - पिता कहीं गए हुए थे. इसकी भनक लगने के साथ ही बच्चों को पढ़ाने के लिए घर में आया आरोपित शिक्षक अचानक गलत नीयत से किशोरी के कमरे में प्रवेश कर गया, और उसके साथ जबरदस्ती करनी शुरु कर दी.
- सिमरी थाना क्षेत्र का है मामला, पॉस्को एक्ट के तहत दर्ज हुआ मामला
- पीड़िता के घर ट्यूशन पढ़ाने आया जाया करता था आरोपी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: ट्यूशन पढ़ाने के बहाने छात्रा के साथ गलत हरकत करने वाले एक ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है. पीड़ित किशोरी की मां के बयान पर महिला थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामला संज्ञान में आते ही आरोपित शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने बताया कि मामला सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
जहाँ आरोपित ट्यूशन टीचर सोनू कुमार यादव पीड़िता के घर में प्रतिदिन उसके छोटे - छोटे भाई - बहनों को पढ़ाने के लिए आया करता था. घटना की शाम पीड़िता के माता - पिता कहीं गए हुए थे. इसकी भनक लगने के साथ ही बच्चों को पढ़ाने के लिए घर में आया आरोपित शिक्षक अचानक गलत नीयत से किशोरी के कमरे में प्रवेश कर गया, और उसके साथ जबरदस्ती करनी शुरु कर दी. इस दौरान घर में मौजूद छोटे भाई-बहनों के शोर मचाने पर पड़ोस में ही रहने वाले बच्चों के चाचा वहां आए और मामला समझने के साथ ही युवक को उसी कमरे में बाहर से बंद कर पुलिस को इसकी तत्काल सूचना दी. बताया जा रहा है कि, इस दौरान आरोपी पीटा भी गया.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया तथा प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.
0 Comments