मुन्ना तिवारी को टक्कर देंगे भाजपा के परशुराम, हुलास ब्रह्मपुर से ..

बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए खुलेआम यह चुनौती दे दी कि कोई भी पहलवान ऐसा नहीं है जो उनके मुकाबले में चुनाव मैदान में आ सके. इसलिए अब तक किसी भी नाम की घोषणा मुख्य विपक्षी पार्टी के द्वारा नहीं की गई है.


- अंतिम समय में हुआ बड़ा उलटफेर सिंबल लेने के लिए पटना गए परशुराम
- गुप्तेश्वर पांडेय ने छोड़ा चुनाव लड़ने का विचार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सदर विधानसभा की सीट बेहद हॉट सीट हो गई है. इस सीट से देर शाम तक तक एनडीए के प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हो पाई थी उधर, कांग्रेस के सिटिंग एमएलए मुन्ना तिवारी ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करते हुए खुलेआम यह चुनौती दे दी कि कोई भी पहलवान ऐसा नहीं है जो उनके मुकाबले में चुनाव मैदान में आ सके. इसलिए अब तक किसी भी नाम की घोषणा मुख्य विपक्षी पार्टी के द्वारा नहीं की गई है. दरअसल, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के बक्सर से चुनाव लड़ने की चर्चाएं काफी तेज थी लेकिन, बुधवार की देर शाम अचानक से बदले राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए उन्होंने बक्सर से चुनाव लड़ने का फैसला बदल दिया. बताया जा रहा है कि अब वह कहीं से भी चुनाव लड़ने नहीं जा रहे. जैसे ही यह बात गुप्तेश्वर पांडेय ने अपने कार्यकर्ताओं से कही. बक्सर में बनाए गए उनके अघोषित कार्यालय को खाली किया जाना शुरू कर दिया गया. उधर, पार्टी की तरफ से टिकट की दौड़ में सबसे आगे चल रहे परशुराम चतुर्वेदी को सिंबल लेने के लिए पटना बुला लिया गया. आनन-फानन में वह भी पटना के लिए प्रस्थान कर गए. ब्रह्मपुर की सीट पर वीआईपी के खाते में जाने के बाद अब वहां से लोजपा के टिकट पर हुलास पांडेय को टिकट मिला है. उनके  नजदीकी विनय तिवारी ने उन्हें बधाई दी है.

 













Post a Comment

0 Comments