शरद पूर्णिमा के माध्यम से संघ ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दिया सामाजिक सदभाव का परिचय ..

कहा कि आज ही के दिन श्री कृष्ण द्वारा महारास रचाया था और आज ही के दिन समुद्र मंथन के  पश्चात निकले अमृत की वर्षा हुई जो मान्यता के अनुसार आश्विन  पूर्णिमा (शरद पूर्णिमा)  की रात्रि में चन्द्र के प्रकाश में अमृत के बूंदे खीर में माध्यम से हम सभी सनातनी प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हैं.


- बताया आकाश से अमृत वर्षा का कारण व महत्व
- कहा, शरद पूर्णिमा के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने रचाया था महारास

 
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बक्सर नगर में कुल छ: विभिन्न स्थानों पर शरद पूर्णिमा के अवसर भिन्न भिन्न शाखाओं पर अलग अलग समय पर सायंकाल में स्वयंसेवकों के साथ एक निश्चित समय अंतराल पर शारीरिक कार्यक्रम के पश्चात बौद्धिक कार्यक्रम के उपरांत एक साथ महाप्रसाद के रूप में खीर रूपी प्रसाद को ग्रहण किया.


कार्यक्रम में वक्ताओं ने आज के विषय को रखते हुए कहा कि आज ही के दिन श्री कृष्ण द्वारा महारास रचाया था और आज ही के दिन समुद्र मंथन के  पश्चात निकले अमृत की वर्षा हुई जो मान्यता के अनुसार आश्विन  पूर्णिमा (शरद पूर्णिमा)  की रात्रि में चन्द्र के प्रकाश में अमृत के बूंदे खीर में माध्यम से हम सभी सनातनी प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हैं.


कार्यक्रम में सह प्रांत कार्यवाह श्रीमान राजेन्द्र कुमार, नगर संघचालक राधा कृष्ण सिंह, जिला प्रचारक अंशुमान कुमार, नगर बाल कार्य प्रमुख गौरव कुमार, नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख राहुल कुमार, नगर बौद्धिक प्रमुख अभिमन्यु कुमार, नगर व्यवस्था प्रमुख अनिल कुमार, गंगाधर कुमार, विशाल कुमार, कुंदन कुमार, पवन कुमार, सुरेश जी, सोनू कुमार , रजनीकांत कुमार, आलोक कुमार, विकास कुमार, अरविंद कुमार, मृत्युंजय पांडेय, संजय जी , चंद्रभूषण ओझा, शिवानंद उम्र, अवनींद्र कुमार,  मोहन कुमार,प्रकाश कुमार,  नन्द जी केशरी, हीरालाल कुमार, सत्येन्द्र कुमार, अमरनाथ कुमार, मनीष कुमार, आशुतोष कुमार समेत सैकड़ों स्वयंसेवक मौजूद रहे.


















Post a Comment

0 Comments