ई-रिक्शा चालक को मारी गोली, हालत गंभीर ..

गोली चलने की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग जब तक मौके पर पहुंचते हमलावर भाग चुके थे. बाद में घायल को सदर अस्पताल में लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अन्यत्र रेफर करने की तैयारी की जा रही है. घटना के बाद स्थानीय नया बाजार इलाके में दहशत का माहौल कायम है.

 





-  नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार की है घटना
- सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज, रेफर किए जाने की तैयारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार में अज्ञात अपराधियों ने एक ई-रिक्शा चालक को गोली मार दी. गोली उसके हाथ को बेधते हुए उसके पेट में लगी है.





घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी भिरुंग केशरी का 20 वर्षीय पुत्र शंकर केसरी ई-रिक्शा चलाता है. रात तकरीबन 10:30 बजे कोई व्यक्ति यह कह कर उसे बुलाने आया कि किसी प्रसव पीड़ित महिला को अस्पताल ले जाना है. जैसे ही वह अपनी ई-रिक्शा लेकर चला उसे गोली मार दी गई. हमलावर कौन थे यह किसी को ज्ञात नहीं हो सका है. हालांकि, स्थानीय सूत्रों के मुताबिक हमलावर तीन की संख्या में थे तथा एक बाइक पर सवार थे.




गोली चलने की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग जब तक मौके पर पहुंचते हमलावर भाग चुके थे. बाद में घायल को सदर अस्पताल में लाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अन्यत्र रेफर करने की तैयारी की जा रही है. घटना के बाद स्थानीय नया बाजार इलाके में दहशत का माहौल कायम है.

हालांकि, इस घटना के बाद  सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न  उठ रहे हैं. जब छठ को लेकर  पूरे नगर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की बात कही जा रही है ऐसे में आखिर कैसे नया बाजार के सघन आबादी वाले इलाके में अपराधी वारदात को अंजाम देकर निकल गए? हाल में ही नया बाजार मठिया  मोड़ पर युवक को गोली मारने  की घटना के बाद इसी क्षेत्र में यह दूसरी घटना है.


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ गोरख राम स्वयं पहुंचना है तथा घटनास्थल का निरीक्षण करने के पश्चात वह सदर अस्पताल घायल से मिलने के लिए पहुंचे हैं. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाका सील कर दिया गया है तथा स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक हमलावरों की तलाश की जा रही है.













Post a Comment

0 Comments