अलग-अलग ट्रेनों से चार महिला तस्कर गिरफ्तार ..

राजकीय रेल पुलिस के द्वारा रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने रविवार की देर रात दो अलग-अलग ट्रेनों से तकरीबन 9 क्विंटल (कुल 854 किलो) महुआ के साथ आरा की रहने वाली चार महिलाओं को गिरफ्तार किया.
पकड़ी गई महिला तस्कर





- जीआरपी ने अलग-अलग ट्रेनों से किया गिरफ्तार
- आरा की रहने वाली हैं सभी गिरफ्तार महिलाएं

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजकीय रेल पुलिस के द्वारा रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने रविवार की देर रात दो अलग-अलग ट्रेनों से तकरीबन 9 क्विंटल (कुल 854 किलो) महुआ के साथ आरा की रहने वाली चार महिलाओं को गिरफ्तार किया.




इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि रात तकरीबन 1:45 बजे डाउन पुणे पटना एक्सप्रेस से 5 बोरी सूखा महुआ (219 किलो) बरामद किया गया वहीं, बरामद महुआ के साथ आरा की रहने वाली 50 वर्षीय महिला सावित्री देवी, पति- स्व. किशोर बीन को गिरफ्तार किया गया। वहीं रात तकरीबन 2:00 बजे डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनल- पटना एक्सप्रेस से पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिलाओं के नाम अस्तुरन देवी, पति-सुखदेव बीन, ललिता देवी, पति- कविलास बीन तथा पूनम देवी पति-विश्वकर्मा है. माना जा रहा है कि ये सभी अवैध देशी शराब बनाने के लिए महुआ लेकर जा रही थी.





थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों के पास से क्रमशः 239 किलोग्राम, 200 किलोग्राम तथा 196 किलोग्राम महुआ बरामद किया गया. सभी को सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें जेल भेज दिया गया.







Post a Comment

0 Comments