अगलगी के शिकार व्यक्ति को रेडक्रॉस ने पहुंचाई सहायता ..

बनारसी साह के झोपड़ीनुमा मकान में आग लग गई थी जिससे कि घर में रखे सामान तथा अनाज आदि जल गए थे, जिसके बाद रेडक्रॉस के द्वारा सहायता स्वरूप बर्तन, बाल्टी, त्रिपाल, कंबल आदि पीड़ित परिवार को प्रदान किए गए. 



- सारीमपुर में लगी आग से जल गया था गरीब का आशियाना 
- कंबल, त्रिपाल तथा बर्तन देकर पहुंचाई गई तात्कालिक राहत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर प्रखंड के सारीमपुर में शुक्रवार को अगलगी के शिकार हुए बनारसी साह पिता-नगीना साह को रेडक्रॉस के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर रेडक्रास के सचिव डॉ.श्रवण कुमार तिवारी समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सचिव ने बताया कि शुक्रवार को बनारसी साह के झोपड़ीनुमा मकान में आग लग गई थी जिससे कि घर में रखे सामान तथा अनाज आदि जल गए थे, जिसके बाद रेडक्रॉस के द्वारा सहायता स्वरूप बर्तन, बाल्टी, त्रिपाल, कंबल आदि पीड़ित परिवार को प्रदान किए गए. साथ ही उन्हें यह बताया गया कि अंचलाधिकारी के स्तर से उन्हें सरकारी सहायता भी मिलेगी.

मौके पर उनके अलावे आपदा प्रभारी राजर्षि राय, संतोष भारती, अमर नाथ ओझा, पूर्व मुखिया मो. फारुख, रानू सिंह, अवधेश कुमार मौजूद रहे.














Post a Comment

0 Comments