31 मार्च तक विस्तारित हुआ डीडीयू-पटना सवारी गाड़ी का परिचालन ..

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व-मध्य रेल प्रबंधन ने पटना से डीडीयू व डीडीयू से पटना के बीच चलने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक कर दिया. पहले यह ट्रेन 31 जनवरी तक ही चलनी थी.





- यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर लिया गया फैसला
- मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व-मध्य रेल प्रबंधन ने पटना से डीडीयू व डीडीयू से पटना के बीच चलने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन 31 मार्च तक कर दिया. पहले यह ट्रेन 31 जनवरी तक ही चलनी थी. इस बात की जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना आवश्यक होगा. 

गाड़ी संख्या 03229 पटना - डीडीयू जंक्शन सवारी गाड़ी के परिचालन का दिन, ठहराव और समय नियमित गाड़ी संख्या 63227 पटना- डीडीयू मेमू सवारी गाड़ी के अनुसार होगा गाड़ी संख्या 03230 डीडीयू- पटना पैसेंजर स्पेशल गाड़ी संख्या 63228 के मुताबिक होगा.












Post a Comment

0 Comments