बड़ी ख़बर: घूसखोर लेखा सहायक धर्मेंद्र कुमार सेवा से बर्खास्त ..

इस तरह की कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है लेकिन, विभागीय सूत्रों की माने तो मनरेगा की योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूट- खसोट का सिलसिला अभी जारी है. विभाग के कई कर्मी जिन पर उस समय विभाग के अन्य कर्मियों के द्वारा आरोप लगे थे वह अभी भी बाबुओं की मिलीभगत से लेन-देन का काम बदस्तूर जारी रखे हुए हैं.





- 50 हज़ार रुपये घूस लेते हुए निगरानी के हत्थे चढ़े थे धर्मेंद्र
- तत्कालीन उप विकास आयुक्त पर भी लगे थे आरोप

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: विजिलेंस के हत्थे चढ़े डीआरडीए के लेखा पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को विभागीय कार्रवाई के तहत सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. दरअसल, मनरेगा में पंचायत रोजगार सेवक से लंबित भुगतान के नाम पर 50 हज़ार रुपयों की घूस लेते हुए उन्हें 26 अगस्त 2020 को गिरफ्तार किया गया था. उन पर पंचायत रोजगार सेवक मनोरंजन कुमार सिंह ने आरोप लगाया था कि वह पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत किए गए कार्य का भुगतान पाने के लिए डीडीसी के यहां लगातार दौड़ लगा रहे थे, इसी बीच उनसे धर्मेंद्र कुमार से मिलने को कहा गया जहां धर्मेंद्र ने उनके लंबित भुगतान को देने के लिए उनसे 50 हज़ार के रिश्वत की मांग की. इस बात की शिकायत उन्होंने निगरानी से की थी जिसके बाद निगरानी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से धर्मेंद्र कुमार को 50 हज़ार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा हालांकि, धर्मेंद्र कुमार ने तत्कालीन उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार के द्वारा यह पैसे मांगे जाने की बात कही थी लेकिन, उनकी यह बात विजिलेंस के अधिकारियों को नहीं जंची और वह उन्हें सीधे लेकर पटना चले गए. जहां निगरानी न्यायालय के द्वारा उन्हें सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद वह जेल में थे. इसी बीच उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी हो रही थी. जिसके तहत उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. उप विकास आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर ने लेखा सहायक पर की गई इस कार्रवाई की पुष्टि की है. 


इस तरह की कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है लेकिन, विभागीय सूत्रों की माने तो मनरेगा की योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूट- खसोट का सिलसिला अभी जारी है. विभाग के कई कर्मी जिन पर उस समय विभाग के अन्य कर्मियों के द्वारा आरोप लगे थे वह अभी भी बाबुओं की मिलीभगत से लेन-देन का काम बदस्तूर जारी रखे हुए हैं.












Post a Comment

0 Comments