सामाजिक कार्यों के लिए दिल्ली में सम्मानित होंगे डॉ. दिलशाद आलम

विश्व मानवाधिकार संगठन द्वारा 21 फरवरी को लोदी रोड दिल्ली में दी इंडिया इंटरनेशनल हॉल में सेमिनार के दौरान समाज सेवा में बेहतर कार्य करनेवाले लोगो को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद रहेंगे. समिति के सदस्यों द्वारा इसकी सूचना जारी की गई है. बताया जा रहा है कि उप राष्ट्रपति हाथों यह सम्मान दिया जायेगा. 





- उपराष्ट्रपति डॉ वेंकैया नायडू के द्वारा दिया जाएगा पुरस्कार
- विश्व मानवाधिकार संगठन नामक संस्था के द्वारा आयोजित है कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विश्व मानवाधिकार संगठन द्वारा 21 फरवरी को लोदी रोड दिल्ली में दी इंडिया इंटरनेशनल हॉल में सेमिनार के दौरान समाज सेवा में बेहतर कार्य करनेवाले लोगो को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद रहेंगे. समिति के सदस्यों द्वारा इसकी सूचना जारी की गई है. बताया जा रहा है कि उप राष्ट्रपति हाथों यह सम्मान दिया जायेगा. 



इस कार्यक्रम में जिले के जाने-माने चिकित्सक डॉ. दिलशाद आलम को वह भी सम्मानित किया जाएगा दरअसल, उनकी संस्था साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा कोरोना काल में जरूरतमंदों, असहायों, विधवाओं के अतिरिक्त जिले के विभिन्न गांवों की दलित बस्तियों में राशन व मास्क वितरण किया गया था. जिसको लेकर संस्थान द्वारा ऑनलाइन सर्वे किया गया. जिसमे जिले के चिकित्सक दिलशाद आलम को आमंत्रित किया गया है.  इसकी जानकारी देते हुए डॉ . दिलशाद ने कहा कि उनके पिता साबित रोहतासवी की प्रेरणा से वह लगातार जरूरतमंदों की सेवा करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को चाहिए कि अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों के बी दान दे. बता दें कि साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम को बेहतर सामाजिक कार्यों के लिए सिनेस्टार गुलशन ग्रोवर समेत कई हस्तियों के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है.









Post a Comment

0 Comments