शुरु हुई फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता, पहले मैच में पटना व मुजफ्फरपुर आमने-सामने ..

नगर परिषद की मुख्य पार्षद माया देवी ने क्रिकेट बल्ले से शॉट लगाकर खेल का विधिवत शुभारंभ किया. इसके पूर्व उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय भी प्राप्त किया. मैच के उद्घाटन के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई, दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में अपनी-अपनी टीमों के झंडे लेकर नज़र आए. 




- नगर परिषद की मुख्य पार्षद माया देवी ने किया उद्घाटन
- मौजूद रहे सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी व खेल प्रेमी


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ऐतिहासिक किला मैदान मैदान में पूर्वाह्न 11:00 बजे से 15 वीं फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया. नगर परिषद की मुख्य पार्षद माया देवी ने क्रिकेट बल्ले से शॉट लगाकर खेल का विधिवत शुभारंभ किया. इसके पूर्व उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय भी प्राप्त किया. मैच के उद्घाटन के दौरान जमकर आतिशबाजी की गई, दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में अपनी-अपनी टीमों के झंडे लेकर नज़र आए. मंच पर नगर के कई बुद्धिजीवी, सामाजिक व्यक्तित्व तथा खेल प्रेमी मौजूद थे. प्रतियोगिता के पहले दिन पटना तथा मुजफ्फरपुर की टीम के बीच मैच खेला जा रहा है. मुजफ्फरपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया.





बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से पंजीकृत सबसे चर्चित क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन समिति के पदाधिकारी नियामतुल्लाह फरीदी ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट में कई बदलाव किए गए हैं. पहली बार जहाँ प्रतियोगिता 20-20 ओवरों की हो रही है. खिलाड़ी रंगीन ड्रेस में प्रतियोगिता में खेलेंगे. वहीं प्रतियोगिता में पहली बार सफेद बॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 17 जनवरी को होगा.


उन्होंने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली राज्यस्तरीय टीमों में पूर्व मध्य रेलवे दानापुर, कैमूर, भदोही, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, गया, पटना तथा फैज एकादश, बक्सर की टीम शामिल है. कार्यक्रम में मौजूद लोगों में मुख्य पार्षद के साथ-साथ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, जदयू नेत्री लता श्रीवास्तव, संजय सिंह राजनेता, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. तनवीर फरीदी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, महिला विकास मंच की नेत्री किरण जायसवाल, राजद नेत्री चंदा बेगम, समाजसेवी मिथिलेश पांडेय, सौरभ चौबे, पूर्व उप मुख्य पार्षद इफ्तेखार अहमद उर्फ डुड्डू जी तथा विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद व खेल प्रेमी शामिल रहे.










Post a Comment

0 Comments