न्यायालय में आने वाले लोगों को मिली अलाव की गर्मी ..

जो खुले परिसर में दिन भर न्यायालयीय कार्यों में व्यस्त रहते हैं, उनके लिए अलाव की जरुरत शिद्दत से महसूस की जा रही थी. ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था अवर न्यायाधीश प्रथम डुमरांव बृज किशोर सिंह के पहल पर हुई जिसका आज शुभारंभ किया गया. 




- डुमराँव अनुमंडलीय न्यायालय में की गई व्यवस्था
- न्यायालय आने वाले वादकारियों तथा अधिवक्ताओं को मिलेगी राहत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कंपकपाती ठंड के मद्देनजर अनुमंडल न्यायालय डुमरांव में अलाव की व्यवस्था का शुभारंभ किया गया. न्यायालय आने वाले वादकारियों और अधिवक्तागण जो खुले परिसर में दिन भर न्यायालयीय कार्यों में व्यस्त रहते हैं, उनके लिए अलाव की जरुरत शिद्दत से महसूस की जा रही थी. ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था अवर न्यायाधीश प्रथम डुमरांव बृज किशोर सिंह के पहल पर हुई जिसका आज शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर अवर न्यायाधीश द्वितीय एस.एम. अफ़जल भी उपस्थित रहे.




वरिष्ठ अधिवक्ता राम निवास तिवारी ने सर्वप्रथम अगरबत्ती जलाकर अग्नि देवता की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर अधिवक्ता विजय कुमार, मुरलीधर ठाकुर, सईदुल आज़म, उमाशंकर मिश्र,पूर्णेदु कुमार दुबे सहित न्यायालय कर्मी धनंजय तिवारी, मिथिलेश कुमार पांडेय, रवि कुमार, ईश्वर दयाल तिवारी उर्फ विक्की, राजेश सिंह, विकास आनंद, दीनबंधु चौधरी, जगजीतन पासवान बक्शी राजीव प्रसाद सिन्हा आदि उपस्थित रहे.









Post a Comment

0 Comments