शानदार मुकाबले में मुजफ्फरपुर की टीम ने जीती फैज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता ..

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें हिमांशु में 130 निश्चल ने 28, अशफाक एवं सरफराज ने 26-26 तुषार ने 23, अतुल प्रियंकर ने 18 रन बनाएं. भदोही की तरफ से मोहम्मद कुमार एवं अश्विनी ने 2-2 जबकि, इमरान अतीत एवं भानू ने एक-एक विकेट प्राप्त किया. 





- ऐतिहासिक किला मैदान में भदोही की टीम को 43 रनों से दी शिकस्त
- फाइनल मैच के दौरान मनाया गया बक्सर क्रिकेट क्लब का स्वर्ण जयंती समारोह

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: ऐतिहासिक किला मैदान में  भदोही तथा मुजफ्फरपुर की टीम के बीच  हुए शानदार क्रिकेट मुकाबले में 15 वीं फैज मेमोरियल ट्रॉफी पर मुजफ्फरपुर की टीम का कब्जा हो गया. विशाल किला मैदान में मुजफ्फरपुर की टीम ने टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम पर एक कीर्तिमान स्थापित करने का काम किया. इस दौरान बक्सर क्रिकेट क्लब की स्वर्ण जयंती समारोह का भी आयोजन किया गया. मैच की समाप्ति के बाद स्थानीय सदर विधायक संजय कुमार तिवारी ने विजेता तथा राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने उप विजेता ट्रॉफी अपने हाथों से टीम को प्रदान की. 




इसके पूर्व प्रतियोगिता के शानदार फाइनल मैच का रंगारंग शुभारंभ जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह तथा साबित हेल्थ हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम के द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बल्ले से गेंद को हिट करके किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान के बाद 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत स्व. फैज अहमद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए खेल की विधिवत शुरुआत की गई.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुजफ्फरपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें हिमांशु में 130 निश्चल ने 28, अशफाक एवं सरफराज ने 26-26 तुषार ने 23, अतुल प्रियंकर ने 18 रन बनाएं. भदोही की तरफ से मोहम्मद कुमार एवं अश्विनी ने 2-2 जबकि, इमरान अतीत एवं भानू ने एक-एक विकेट प्राप्त किया. 





इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भदोही की टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 147 रनों पर ही सिमट गई. जिसमें शैलेश राय ने सर्वाधिक 35 रन, रविचंद्र ने 18, दीपांकर सिंह ने 17, अतुल ने 15 तथा अश्विनी ने 14 रन बनाए. मुजफ्फरपुर की तरफ से मयंक, नितिन, राजेश एवं सरफराज ने 2-2 जबकि तुषार, आशीष तथा रंजन ने 1-1 विकेट लिया. इस प्रकार मुजफ्फरपुर में फाइनल मैच 43 रनों से जीत लिया. विजेता ट्रॉफी के साथ 51 हज़ार रुपयों का नगद पुरस्कार विजेता टीम को दिया गया वहीं, भदोही की उप विजेता टीम को 25 हज़ार का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गई. इसके अतिरिक्त भदोही के खिलाड़ी संदीप भारती को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जबकि मुजफ्फरपुर के खिलाड़ी सरफराज अशरफ को "मैन ऑफ द मैच" का पुरस्कार दिया गया पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. तनवीर फरीदी, डॉ. सुजीत कुमार, लता श्रीवास्तव, सेठ छन्नूलाल, रेडक्रॉस के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश सिंह, जदयू के संजय सिंह राजनेता मनोज त्रिगुण, नप के पूर्व उप मुख्य पार्षद इफ्तेखार अहमद, दिवाकर पाठक, रामानंद मिश्रा, नरेंद्र नाथ ओझा, मनोज पांडेय, रविंद्र सिन्हा, विजय भारती, पिंटू सिंघानिया, ओम जी आदि मौजूद रहे.







Post a Comment

0 Comments