गणतंत्र दिवस पर कोरोना वैक्सीन की निकाली जाएगी झांकी, पुस्तक दान कार्यक्रम का होगा शुभारंभ ..

उत्पाद विभाग के द्वारा "नशाबंदी से खुशहाल हुआ परिवार" एवं उसे जीविकोत्पार्जन से जुड़ने को प्रदर्शित किया जाएगा. जिला उद्योग कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार गारन्टी योजना के तहत मशरूम की खेती, कम्बल उद्योग, वस्त्र उद्योग से जुड़ाव एवं क्लस्टर विकसित करने को प्रदर्शित किया जाएगा. आत्मा बक्सर के द्वारा जीरोटिलेज मशीन से गेहूँ फसल एवं मशरूम उत्पाद विषय पर आयोजित किसान पाठशाला का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया जाएगा.





- गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर जिला पदाधिकारी ने की बैठक
- जल-जीवन-हरियाली से लेकर अन्य अभियानों की झांकियों का भी होगा प्रदर्शन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गणतंत्र दिवस के मौके पर अबकी बार 13 विभागों के द्वारा अलग-अलग  झांकियां निकालकर जागरूकता के संदेश दिए जाएंगे, जिसमें कोविड-19 से लेकर अन्य तरह के संदेश शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त 26 जनवरी से ही पुस्तक दान कार्यक्रम का भी  शुभारंभ किया जाएगा. जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन हेतु तैयारियों के निमित्त समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई. जिला पदाधिकारी बक्सर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व वर्ष की भाँति झंडोतोलन सभी जगह पर ससमय किया जाएगा. मुख्य समारोह स्थल किला मैदान में तेरह विभागों के द्वारा झाँकी निकाले जाने की स्वीकृति भी बैठक में दी गई. 




जिला ग्रामीण विकास अभिकरण बक्सर के द्वारा सामुदायिक शौचालय के मॉडल का प्रदर्शन किया जाएगा. स्थानीय स्वच्छताग्राहियों द्वारा समुदाय के लोगों को शौचालय के उपयोग एवं रख रखाव का प्रदर्शन भी किया जाएगा. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत घरेलू स्तर पर कचरा का प्रबंधन से संबंधित प्रदर्शन जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु किये जाने वाले कार्य के साथ-साथ कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण को भी प्रदर्शित करेगा. जिला परिवहन कार्यालय बक्सर के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया जाएगा. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमण्डल के द्वारा हर घर नल का जल योजना के तहत मिल रहे पेयजल का प्रयोग सिर्फ पीने, खाना बनाने आदि के लिए प्रयोग करने को प्रदर्शित करेगा. केन्द्रीय कारा कैदियों के खुला जेल एवं जेल के अंदर कैदियों के द्वारा किए जा रहे विविध उत्पादक कार्य को प्रदर्शित किया जाएगा. जिसमें सिलाई मशीन का प्रयोग, चरखा आदि का प्रयोग दिखाया जाएगा. आई.सी.डी.एस. कार्यालय के द्वारा अन्नप्राशन, एवं गोद भराई/पोषण से संबंधित एवं महिला हेल्पालाईन को प्रदर्शित किया जाएगा. बाल संरक्षण इकाई विशिष्ट दतक ग्रहण संस्थान से संबंधित एवं बाल गृह में रह रहे बच्चों के स्किल डेवलेपमेंट से संबंधित किए जा रहे विविध कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा. सर्व शिक्षा अभियान के तहत डिजिटल शिक्षा एवं नारी सशक्तिकरण को प्रदर्शित किया जाएगा. उत्पाद विभाग के द्वारा नशाबंदी से खुशहाल हुआ परिवार एवं उसे जीविकोत्पार्जन से जुड़ने को प्रदर्शित किया जाएगा. जिला उद्योग कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार गारन्टी योजना के तहत मशरूम की खेती, कम्बल उद्योग, वस्त्र उद्योग से जुड़ाव एवं क्लस्टर विकसित करने को प्रदर्शित किया जाएगा. आत्मा बक्सर के द्वारा जीरोटिलेज मशीन से गेहूँ फसल एवं मशरूम उत्पाद विषय पर आयोजित किसान पाठशाला का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया जाएगा.


गणतन्त्र दिवस के दिन प्रखण्ड/अंचल से लेकर सभी कार्यालयों के परिसर में जगह का चुनाव करके वृक्षारोपण कार्य किया जाएगा. 26 जनवरी को 02:00 बजे अपराह्न में पुस्तक दान कार्य की शुरूआत भी समाहरणालय सभागार से की जाएगी. बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, वरीय उप समाहर्तागण, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, विविध विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.









Post a Comment

0 Comments